Murshidabad violence: वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भड़की हिंसा में बड़ी संख्या में हिंदुओं को पलायन करना पड़ा है. बंगाल हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसी हिंसा के दौरान शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को शमशेरगंज में बाप-बेटे की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
शमशेरगंज में 12 अप्रैल को हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन को घर से घसीटकर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 2 भाइयों कालू और दिलाबर नादाब को गिरफ्तार किया. इनकी गिरफ्तारी बीरभूम और मुर्शिदाबाद से की गई है.
हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती
मुर्शिदाबाद में हिंसा के कारण बड़ी संख्या में लोगों को पलायन करना पड़ा है. पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद लेनी पड़ी. बंगाल के हिंसा प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बंगाल हिंसा को लेकर केंद्र सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है. केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को निर्देश जारी किए थे.
पलायन कर चुके लोग रिलीफ कैंप में रहने को मजबूर
मुख्यमंत्री बीते दिनों ही ये स्पष्ट कर चुकी हैं कि राज्य में वक्फ कानून नहीं लागू किया जाएगा. इसके बावजूद बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हिंसाग्रस्त कई जिलों से पलायन कर चुके लोग रिलीफ कैंप में रहने को मजबूर हैं. पुलिस और सुरक्षा बलों का क्षेत्रों में लगातार गश्त जारी है.
स्थिति पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. फिलहाल, पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
(अनुपम गोस्वामी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
Murshidabad Violence: बांग्लादेश से जुड़े मुर्शिदाबाद में धधकी हिंसा के तार, BSF की खुफिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
Read More at www.abplive.com