शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बंपर तेजी, सेंसेक्स 1577 अंक उछला, निवेशकों को ₹10 लाख करोड़ की कमाई – stock market roars back sensex nifty rally 2 percent investors rejoice with rs 10 trillion gain

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 15 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 1577 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने फिर 23,300 के स्तर को पार कर लिया। सबसे अधिक खरीदारी रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 10.7 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में चौतरफा खरीदारी रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

इस तेजी की सबसे बड़ी वजह रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर नरमी। ट्रंप ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर टैरिफ छूट की घोषणा की, और साथ ही ऑटो टैरिफ पर भी फिलहाल “रोक” की बात कही। इससे ग्लोबल मार्केट्स को राहत मिली और भारतीय बाजार ने भी इसे खुले दिल से अपनाया।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1577.63 अंक या 2.10 फीसदी की तेजी के साथ 76,734.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 500 अंक या 2.19 फीसदी बढ़कर 23,328.55 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹10.74 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 15 अप्रैल को बढ़कर 412.29 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 11 अप्रैल को 401.55 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 10.74 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 10.74 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में 6.84 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 4.13 फीसदी से लेकर 4.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर लाल निशान में बंद

वहीं सेंसेक्स के बाकी 2 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। आईटीसी का शेयर 0.36 पर्सेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर का भाव 0.28 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex199

3,305 शेयर तेजी के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,256 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 3,305 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 782 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 169 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 91 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 49 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex199f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- IREDA Shares: इरेडा के शेयरों ने लगाई 5% की छलांग, ₹162 के पार पहुंचा भाव, आज शाम आएगी बड़ी खबर

Read More at hindi.moneycontrol.com