Scientists have created a toothpaste-like battery new technology that can take any shape |

Toothpaste Like Battery: स्वीडन के वैज्ञानिकों ने एक अनोखी और लचीली बैटरी तैयार की है जिसकी बनावट कुछ टूथपेस्ट जैसी है. यह बैटरी किसी भी आकार में ढाली जा सकती है. यह बैटरी भविष्य में wearable devices, चिकित्सा डिवाइस और रोबोटिक्स में नई संभावनाओं के दरवाजे खोल सकती है. अब तक लचीली बैटरियों को बनाने के कई प्रयास किए गए थे जिनमें रबर जैसे खिंचने वाले मैटेरियल या आपस में स्लाइड होने वाले ज्वाइंट का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन इन बैटरियों की क्षमता बढ़ाने के लिए जब उनमें ज्यादा एक्टिव मैटेरियल डाले जाते थे तो वे मोटी और कठोर हो जाती थीं जिससे उनका लचीलापन कम हो जाता था.

वैज्ञानिकों ने खोजा समाधान

लिंकॉपिंग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस समस्या का समाधान ढूंढा है. उन्होंने इस नई बैटरी को कंडक्टिव प्लास्टिक और लिग्निन से बनाया है. लिग्निन एक टिकाऊ मैटेरियर है जो कागज बनाने के प्रोसेस में बच जाता है. वैज्ञानिक के अनुसार, इस बैटरी की खासियत यह है कि इसकी क्षमता इसके कठोर या लचीले होने पर निर्भर नहीं करती. उन्होंने कहा, “इसकी बनावट टूथपेस्ट जैसी है और इसे 3D प्रिंटर से किसी भी आकार में ढाला जा सकता है. इससे तकनीक के नए रूप संभव होंगे.”

पर्यावरण के अनुकूल है तकनीक

जानकारी के लिए बता दें कि अब तक बनने वाली कई लचीली बैटरियों में दुर्लभ और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन इस बैटरी में इस्तेमाल किए गए पॉलीमर और लिग्निन जैसे मैटेरियल सस्ते और अधिक मात्रा में भी उपलब्ध हैं. वहीं, वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह बैटरी 500 से अधिक बार चार्ज और डिस्चार्ज होने के बाद भी काम कर सकती है. इतना ही नहीं, यह अपनी लंबाई का दोगुना खिंचने के बाद भी उतनी ही प्रभावी रहती है.

भविष्य में नई संभावना

हालांकि यह बैटरी अभी औद्योगिक इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है क्योंकि यह सिर्फ 1 वोल्ट बिजली स्टोर कर सकती है जो एक सामान्य कार बैटरी की क्षमता का आठवां हिस्सा होता है. लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी लचीलापन क्वालिटी भविष्य में जिंक या मैंगनीज के साथ मिलाकर बेहतरीन बैटरियां तैयार हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

Google Pixel 9a की पहली सेल कल, मिलता है 8GB रैम और AMOLED डिस्प्ले, जानें फीचर्स

Read More at www.abplive.com