सपा और सैफई ख़ानदान को गरीबों, पिछड़ों व दलितों का विकास कभी रास नहीं आयेगा: केशव मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, सपा और सैफई ख़ानदान को गरीबों, पिछड़ों और दलितों का विकास कभी रास नहीं आयेगा। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र पर काम करती रहेगी।

पढ़ें :- सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने गड़े मुर्दे न उखाड़ने की दी सलाह, बोले-अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए तो तुम्हारे अंदर किसका है, जरा बताओ…

केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, 2027 में सपा की सफाई तय देखकर अखिलेश यादव जी पूरी तरह बौखला चुके हैं। अब समाज को बांटने और सामाजिक ताना-बाना तोड़ने वाले ग़ैरज़िम्मेदारी भरे बयान दे और दिलवा रहे हैं। लेकिन सपा को इस नीति से भी फ़ायदा कम नुक़सान ज़्यादा होगा। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र पर काम करती रहेगी।

पढ़ें :- UP News: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, दो राजमिस्त्री की मौत, नींव खोदते समय हुआ हादसा

बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती पर मिले ऐतिहासिक जनसमर्थन से सपा को हाजमा ख़राब हो चुका है। इनके फर्जी PDA का गुब्बारा भी फूट चुका है। सपा कुछ का साथ, परिवार और गुंडों का विकास’ का फ़ार्मूला ही सपा को समाप्तवादी पार्टी बनाने के लिए पर्याप्त है। सपा और सैफई ख़ानदान को गरीबों,पिछड़ों और दलितों का विकास कभी रास नहीं आयेगा। भाजपा ही वर्तमान,भाजपा ही भविष्य। 2027 में 2017 दोहरायेंगे। तीसरी बार,यूपी में,भाजपा सरकार।

Read More at hindi.pardaphash.com