Box Office Report: सलमान खान की फिल्म सिकंदर की गति बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम हो गई है. सलमान का स्टार पावर फिल्म के कोई काम नहीं आया. इस एक्शन ड्रामा मूवी को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, लेकिन इसके कलेक्शन में कोई सुधार नहीं आया है. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का अंकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन अब इसकी कमाई करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों में सिमट गई है. फिल्म की हालत हर गुजरते दिन के साथ खराब होती जा रही है. सनी देओल की फिल्म जाट के रिलीज होने के बाद को सिकंदर की हवा पूरी तरह से निकल गई है. आइए आपको फिल्म का 17वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
सिकंदर की कमाई जान लगेगा झटका
सिकंदर को सनी की फिल्म जाट कड़ी टक्कर दे रहा है. रिलीज के दो हफ्ते होने के बाद भी फिल्म की स्थिति सुधरी नहीं है. sacnilk के मुताबिक, 17वें दिन फिल्म ने महज 4 लाख रुपये कमाए है. फिल्म ने बहुत कम कमाई की है और ये चौंकाने वाला है. हालांकि शाम तक इसके फाइनल आंकड़े आएंगे. ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म कमाई करना बंद कर देगी. जिस तरह से रेंग-रेंग कर मूवी कमाई कर रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा कि फिल्म अपना बजट का लागत भी नहीं निकाल पाएगी. टोटल कमाई मूवी ने 109.43 करोड़ रुपये की कर ली है.
सिकंदर की कमाई ने नहीं चलाया जादू
- Sikandar Box Ofice Day 1: 26 करोड़
- Sikandar Box Ofice Day 2: 29 करोड़
- Sikandar Box Ofice Day 3: 19.5 करोड़
- Sikandar Box Ofice Day 4: 9.75 करोड़
- Sikandar Box Ofice Day 5: 6 करोड़
- Sikandar Box Ofice Day 6: 3.5 करोड़
- Sikandar Box Ofice Day 7: 4 करोड़
- Sikandar Box Ofice Day 8: 4.75 करोड़
- Sikandar Box Ofice Day 9: 1.75 करोड़
- Sikandar Box Ofice Day 10: 1.5 करोड़
- Sikandar Box Ofice Day 11: 1.35 करोड़
- Sikandar Box Ofice Day 12: 7 लाख रुपये
- Sikandar Box Ofice Day 13: 3 लाख रुपये
- Sikandar Box Ofice Day 14: 4 लाख रुपये
- Sikandar Box Ofice Day 15: 6 लाख रुपये
- Sikandar Box Ofice Day 16: 29 लाख रुपये
- Sikandar Box Ofice Day 17: 4 लाख रुपये
नेट कमाई- 109.43 करोड़ रुपये
यहां पढ़ें- Box Office Report: साउथ की इस फिल्म ने छीनी ‘जाट’ की बादशाहत, सनी देओल की फिल्म की कमाई रह गई आधी
Read More at www.prabhatkhabar.com