श्रेयस अय्यर को मिला ICC की तरफ से ये खास अवॉर्ड, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Shreyas Iyer
Image Source : GETTY
श्रेयस अय्यर

स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए ICC की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। भारत के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़ते हुए इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को अपने नाम किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 243 रन बनाए थे और भारत के लिए हाईएस्ट रन-स्कोरर थे। श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभाई।

अवॉर्ड मिलने के बाद श्रेयस ने कही दिल की बात

आईसीसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर श्रेयस अय्यर का रिएक्शन सभी के बीच शेयर किया है। ICC की तरफ से ये अवॉर्ड मिलने के बाद अय्यर ने कहा, वह मार्च महीने के लिए आईसीसी के मेन्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह अविश्वसनीय तौर पर स्पेशल है, खासकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उठाई हो- एक ऐसा पल जिसे हमेशा संजोकर रखेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले खूब रन

चैपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में 79 गेंद पर 98 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 गेंदों में 62 रनों की अहम पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 48 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

IPL 2025 में भी शानदार फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर का चैंपियंस ट्रॉफी वाला फॉर्म आईपीएल 2025 में भी जारी रखा है। पंजाब किंग्स के कप्तान ने अब तक 5 मैचों में 250 रन बना चुके हैं। इस सीजन श्रेयस अब तक 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208.33 का रहा है। अय्यर अब सीजन के बचे हुए मैचों में भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे।

श्रेयस अय्यर को मिल सकता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023-24 सीजन के लिए जब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था तब उस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था। अय्यर को बोर्ड ने इस बात की सजा दी थी कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं दिया था। लेकिन उसके बाद अय्यर ने घरेलू क्रिकेट खेला और वहां अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी वापसी हो सकती है। BCCI जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकता है।

यह भी पढ़ें

PSL में तूफानी पारी खेलकर साहिबजादा फरहान ने मचाई तबाही, कर ली क्रिस गेल और विराट कोहली की बराबरी

PBKS vs KKR: इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी ड्रीम 11 टीम, इन खिलाड़ियों को बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in