ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति – experts bet on gravita ttk prestige idbi bank and six other stocks for good profit within a week

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, LKP Securities के रूपक डे और YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gravita

आशीष कयाल ने इसमें 1925 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2120 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1885 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY TTK Prestige

रूपक डे ने इस स्टॉक में 667 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 649 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 740 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY IDBI Bank

अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 80.4 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 77 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 95 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bajaj Finance

आशीष कयाल ने इसमें 125 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 128 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 121 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Uflex

रूपक डे ने इस स्टॉक में 524 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 509 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 560 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सेंसेक्स और निफ्टी में तूफानी तेजी, चढ़ते बाजार में बड़े एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लिए लगाया दांव

YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY GMR Airports

अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 86.50 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 83 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 95 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bharat Dynamics

आशीष कयाल ने इसमें 1388 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1480 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1330 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Latent View

रूपक डे ने इस स्टॉक में 383 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 373 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 405 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY AU Small Finance Bank

अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 568 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 550 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 630 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Read More at hindi.moneycontrol.com