Homemade Shampoo Tricks : गर्मी आई नहीं कि बालों (Hair) ने बगावत शुरू कर दी. कभी चिपचिपापन, कभी झड़ना और केमिकल वाले शैंपू का कहर बालों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं. यह मौसम बालों के लिए कई तरह की परेशानियां लेकर आता है. तेज धूप, पसीना, धूल और प्रदूषण से बाल बेजान, रूखे और झड़ने लगते हैं.
ऐसे में केमिकल वाले शैंपू से बालों की हालत और भी खराब हो सकती है. इसलिए क्यों न इस गर्मी आप अपने बालों की केयर घर पर बने नैचुरल शैंपू से करें. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान और असरदार घरेलू शैंपू बनाने की ट्रिक्स, जिन्हें अपनाकर आप बालों को हेल्दी, चमकदार और मजबूत बना सकते हैं.
घर पर बनाएं शैंपू
1. शिकाकाई, रीठा और आंवला शैंपू
बालों की जड़ों को मजबूत करता है.
डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है.
बालों में नेचुरल चमक लाता है.
कैसे बनाएं
5 रीठा, 5 शिकाकाई और 5 आंवला को रातभर पानी में भिगो दें.
सुबह इसे उबालें जब तक पानी आधा रह जाए.
ठंडा होने पर मिक्सी में पीसकर छान लें.
आपका हर्बल शैंपू तैयार है.
हफ्ते में 2 बार इस शैंपू से बाल धोएं.
2. एलोवेरा और नींबू शैंपू
स्कैल्प को ठंडक देता है.
बालों को मॉइश्चराइज करता है.
डैंड्रफ को कम करता है.
कैसे बनाएं
4 टेबलस्पून एलोवेरा जेल लें.
उसमें आधा नींबू निचोड़ें.
1 टेबलस्पून शहद मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें.
इसे स्कैल्प पर लगाकर 10-15 मिनट मसाज करें और फिर धो लें.
3. मुल्तानी मिट्टी शैंपू
बालों से एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है.
सिर को ठंडक पहुंचाता है.
बालों को साफ करता है.
कैसे बनाएं
3 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी लें.
गुलाबजल और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं.
इसे बालों और स्कैल्प पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें.
4. दही और नारियल का शैंपू
बालों को गहराई से पोषण देता है.
रूखेपन को कम करता है.
बालों को सॉफ्ट बनाता है.
कैसे बनाएं
2 टेबलस्पून दही में 1 टेबलस्पून नारियल तेल मिलाएं.
थोड़ा सा शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करें.
बालों में लगाकर 20 मिनट रखें, फिर माइल्ड शैंपू से धो लें.
इन बातों का रखें ध्यान
घर का बना शैंपू स्टोर करने के बजाय ताजा बनाकर ही इस्तेमाल करें.
हफ्ते में 2-3 बार ही बाल धोएं ताकि नेचुरल ऑयल बना रहे.
धूप में निकलते समय स्कार्फ या कैप का इस्तेमाल करें.
हेल्दी डाइट और भरपूर पानी पीना भी बालों की हेल्थ के लिए जरूरी है.
Read More at www.abplive.com