अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘टैरिफ छूट’ की घोषणा के बाद अमेरिकी इंडेक्स फ्यूचर्स में सोमवार को 1.5 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली। भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे के आसपास, नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 1.6 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि S&P 500 फ्यूचर्स 1.36% ऊपर था। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स में भी 0.96% की बढ़त देखी गई। ट्रंप ने स्मार्टफोन, लैपटॉप और पर्सनल कंम्यूटर जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के आयात पर टैरिफ में अस्थायी छूट देने का ऐलान किया है। इस छूट में चीन भी शामिल है।
राहत लेकिन अस्थायी
टैरिफ में छूट से टेक शेयरों में तेजी आई है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को साफ किया कि ये छूट सिर्फ अस्थायी है और इन सामानों को जल्द ही दूसरे टैरिफ बकेट में डाला जाएगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर लिखा, “सेमीकंडक्टर्स और पूरी इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर जल्द ही आने वाले नेशनल सिक्योरिटी टैरिफ इनवेस्टिगेशन के तहत समीक्षा होगी।”
अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक ने भी एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि भले ही कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स को फिलहाल के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दी गई है, लेकिन वे सेमीकंडक्टर से जुड़े नए टैरिफ के दायरे में आ सकते हैं, जिनकी घोषणा अगले एक-दो महीनों में हो सकती है।
टेक शेयरों में उछाल, बॉन्ड यील्ड में गिरावट
इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर टैरिफ छूट से एपल के शेयर प्री-मार्केट ट्रेडिंग में लगभग 5% ऊपर थे। वहीं, अमेरिका के 10-साल के सरकारी बॉन्ड यील्ड घटकर 4.45% के करीब आ गया है, जो पिछले सप्ताह की कुछ बढ़त को वापस ले रहा है।
बढ़त हुई, जिसे टेक्नोलॉजी शेयरों में बढ़त का समर्थन मिला।
यूरोपीय और एशियाई बाजार भी हरे निशान पर
यूरोपीय बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। पैन-यूरोप Stoxx 600 इंडेक्स 2% बढ़ा, जिसमें टेक शेयरों ने बड़ी भूमिका निभाई। जर्मनी का DAX 2.42% की तेजी के साथ 20,867.94 पर पहुंच हुआ। फ्रांस का CAC 40 इंडेक्स 2.13% ऊपर 7,255.89 पर पहुंच गया, और यूके का FTSE 100 1.76 प्रतिशत बढ़कर 8,104.27 पर पहुंच गया।
यूरो और ब्रिटिश पाउंड में मजबूती देखने को मिली, जबकि डॉलर इंडेक्स तीन साल के निचले स्तर पर चला गया। डॉलर लगातार पांचवें दिन कमजोर हुआ है।
एशियाई बाजारों में मजबूती
जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.18% बढ़कर 33,982.36, और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1% बढ़कर 2,455.89 पर बंद हुआ। टेक शेयरों में दमदार तेजी रही। टोक्यो इलेक्ट्रॉन, एडवांटेस्ट और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।
भारत में अवकाश, लेकिन GIFT Nifty में तेजी
भारत में 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के कारण घरेलू शेयर बाजार सोमवार को बंद रहे। हालांकि, GIFT Nifty इंडेक्स 1.4% ऊपर 23,300 के पार ट्रेड कर रहा था, जो मंगलवार 15 अप्रैल को बाजार में सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Stock Split: 5 छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा यह महंगा शेयर, 7 मई है रिकॉर्ड डेट
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com