Sibling Divorce: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो अपनी बहन नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते तोड़ रही हैं. हालांकि सोनू ने फिर ये पोस्ट डिलीट कर दिया था. सोनू के पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर एक शब्द इस समय खूब वायरल हो रहा है. इस शब्द का नाम सिबलिंग डिवोर्स है. हर कोई इसका मतलब जानने में लगा हुआ है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
पढ़ें :- कॉन्सर्ट के दौरान फूट फूट कर रोने लगी नेहा कक्कड़, ट्रोलर्स बोले- वापस जाओ, होटल में आराम करो
वैसे तो पति-पत्नी के बीच डिवोर्स की बात सभी ने सुनी है मगर अब ये भाई-बहनों के बीच तलाक भी होने लगा है. जिसे सिबलिंग डिवोर्स का नाम दिया गया है. जब भाई-बहन के रिश्ते में खटास आज जाती है या वो इमोशनली खुद को एक-दूसरे से दूर कर लेते हैं तो इसे सिबलिंग डिवोर्स कहते हैं. ये एक ऐसी सिचुएशन है जो बताती है कि भाई-बहन एक-दूसरे से कोई रिश्ता नहीं रखते हैं.
सोनू कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के बीच झगड़े के बारे में सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है. बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने इस पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘बाकी डाइवोर्स तो सुने थे लेकिन ये सिबलिंग डाइवोर्स क्या होता है? मेरी मम्मी को लेकर जाओ, दोनों को थप्पड़ मारकर कहेंगे- तू उस कोने में बैठ, तू उस कोने में बैठ. नहीं बात करनी! झगड़ा नहीं करना. सिबलिंग डाइवोर्स बहुत बड़ा शब्द है. मुझे लगता है घर की चीजें घर तक रहने देते हैं और भाई-बहन हैं यार. अगर सोनू कक्कड़ को जरा भी लगा, तो नेहा भागकर आएगी.’
Read More at hindi.pardaphash.com