Asian Markets : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की एक सीरीज पर टैरिफ रोक दिए जाने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में तेजी आई, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव भरे सप्ताह के बाद सुधार हुआ। डॉलर में गिरावट आई। सोमवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों के साथ-साथ अमेरिका और यूरोप के इक्विटी-इंडेक्स फ्यूचर्स में भी तेजी आई है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैक्नोलॉजी टैरिफ पर रोक लगाने के कारण ये तेजी आई है। हालांकि उन्होंने संकेत दिया है कि एक विशिष्ट टैरिफ की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। यूएस ट्रेजरी सपाट खुले हैं।
स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप कंप्यूटर और मेमोरी चिप्स तक पर टैरिफ रोक से ट्रंप की टैरिफ नीति से तबाह हुए बाजारों को अंतरिम राहत मिली है। ट्रंप और अमेरिकी अधिकारियों के बयानों से ये संकेत मिलता है। कि फोन, कंप्यूटर और लोकप्रिय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी टैरिफ लागू हो सकते हैं। लेकिन इसकी दर चीन पर लागू 125 फीसदी की दर से कम हो सकती है। इसके अलावा इसको लागू करने में कुछ हफ्तों या महीनों का समय लग सकता है। यह इस सेक्टर के लिए एक राहत का समय है।
सिडनी स्थित विल्सन एसेट मैनेजमेंट के पोर्टफोलियो मैनेजर मैथ्यू हॉप्ट का कहना है कि विरोधाभासी बयानों और नीतियों की वजह से शॉर्ट टर्म में ट्रेड करना असंभव हो गया है। बाजार यह मान रहा है कि आगे बातचीत के जरिए अंतिम स्वरूप सामने आएगा जो मौजूदा शर्तों से ज़्यादा बेहतर रहेगा।
टेक्नोलॉजी शेयरों पर टैरिफ में रोक से एशियाई टेक्नोलॉजी शेयरों में 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। सोनी ग्रुप कॉर्प और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में जोरदार तेजी आई है।
Trump tariffs : ट्रम्प ने दी चेतावनी, कुछ समय के छूट के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी लगाया जाएगा टैरिफ
एशियाई इंडेक्सों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 276 अंक या 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 23,303 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, जापान का निक्केई 585.04 अंक यानी 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 34,127.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 51.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। इसी तरह हैंगसेंग 479.28 अंक यानी 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान के बाजार में भी तेजी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार 217.78 अंक यानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 19,724.27 पर नजर आ रहा है। कोस्पी 20.29 अंक यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 2,450.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 27.89 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़ के साथ ट्रेड कर है।
Read More at hindi.moneycontrol.com