Sun Transit in Aries: ग्रहों के राजा सूर्य आज मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे. 14 अप्रैल को सूर्य का राशि परिवर्तन होगा, जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. जानते हैं 12 राशियों के लिए ज्योतिषीय उपाय.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाले आज के दिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को जल अर्पित करना शुभ रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि के जातक इस दिन तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाएं. ऐसा करने से आपको देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा.
मिथुन राशि (Gemini)-
बैसाखी पर मिथुन राशि वालों के लिए भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल चढ़ाना उत्तम रहेगा.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वाले आज के दिन शिवलिंग का दूध से अभिषेक करना चाहिए.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वाले इस दिन देवी दुर्गा को लाल फूल चढ़ाएं और उनके सामने दीपक जलाकर अपनी मनोकामना की प्रार्थना करें.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वाले आज के दिन भगवान बुद्ध को जल अर्पित करना चाहिए. इस उपाय से करियर में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि के जातकों के लिए इस दिन भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाना लाभकारी रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वाले आज उत्तम सेहत और बुरी शक्तियों से सुरक्षा के लिए हनुमान जी को सफेद वस्त्र अर्पित करें.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि के लोग भगवान कृष्ण को पीले रंग के फूल चढ़ाएं.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वाले भगवान शनि को काले तिल अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से करियर में स्थिरता आती है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि के जातक जीवन में सुख-सौभाग्य के लिए इस दिन समुद्र के देवता वरुण देव को जल अर्पित करें.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि के लोग भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाएं और उनके सामने दीपक जलाकर जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्ति की प्रार्थना करें.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दक्षिण दिशा में रख दीजिए ये 5 चीजें हो जाएंगे अमीर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com