धर्म के सवाल पर फराह खान का दो टूक जवाब, बोलीं- 5 बार नमाज पढ़ने से तो अच्छा है…

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) हमेशा चाहे फिल्म हो या फिर अपना यूट्यूब चैनल सब पर धमाल मचा रही हैं। फराह धर्म से मुस्लिम है, जबकि उनके पति शिरीष कुंदर पंजाबी (Husband Shirish Kunder Punjabi) हैं। ऐसे में कुछ वक्त पहले फराह खान से जब एक फैन ने नमाज (Namaaz) को लेकर सवाल किया कि क्या वो सच्चे मुसलमान की तरह 5 बार नमाज पढ़ती है? इस सवाल का जवाब फराह खान ने कुछ ऐसा दिया कि फैन की बोलती ही बंद हो गई।

पढ़ें :- सलमान खान के बॉडीगार्ड को आया पैपराजी पर गुस्सा, कर दी ऐसी हरकत… देखें वीडियो

रेडिट पर फराह खान (Farah Khan)  से एक फैन ने सवाल किया था। ये सवाल था कि क्या आप भगवान में विश्वास करती है? क्या आप रमजान के दौरान फास्ट रखती है और नमाज (Namaaz) पढ़ती है। मुझे ऐसा लगता कि आप ये सब चीजें नहीं करती होंगी जैसा कि लकी अली करते हैं। वो 5 बार नमाज पढ़ते हैं। मैं, ये इसलिए ये पूछना चाहती हूं कि हमारे बाकी मुस्लिम सेलेब शाहरुख, आमिर और सलमान अपने धर्म के प्रति कितनी निष्ठा रखते हैं। क्योंकि मैं यूएस में हूं और मुझे ऐसा लगता है कि वो नहीं करते।

फराह का करारा जवाब

शबाना नाम की फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए कोरियोग्रोफर फराह खान (Choreographer Farah Khan) ने लिखा- ‘डियर शबाना, मैं नमाज (Namaaz) नहीं करती, लेकिन मैं रोजा करती हूं। इसके अलावा मैं अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान में देती हूं। जो कि ‘जकात’ है। साथ ही मैं लोगों से हमेशा अच्छा व्यवहार करती हूं। ईमानदार और खूब मेहनत करती हूं। मुझे लगता है कि दिन में 5 बार नमाज (Namaaz) पढ़ने से ज्यादा अच्छा ऐसा करना है।’

सेलेब्स को लेकर फराह ने तोड़ी चुप्पी

पढ़ें :- VIDEO : सलमान खान के फैंस ‘सिकंदर’ के शो में थिएटर में जलाए पटाखे, मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागते दिखे दर्शक

इसके बाद सेलेब्स को लेकर फराह खान (Farah Khan)  ने कहा- ‘डियर शबाना, किसी को आपसे परेशानी होगी इसकी चिंता मत करो। बाकी सितारों की बात करें तो शाहरुख दिल का बेहतरीन इंसान है। वो बहुत दान करता है और लोगों की मदद करता है। फिर चाहे लोग इंडस्ट्री के हो या फिर बाहर के. फराह ने आगे कहा कि तब्बू मेरी बहुत क्लोज फ्रेंड है। वो रोजाना नमाज करती है। अगर वो नमाज ना भी करें तो भी बेहतरीन हैं। मैं सलमान खान (Salman Khan) के बारे में नहीं जानती। लेकिन इतना जानती हूं वो लोगों की बहुत मदद करते हैं। मुझे लगता है कि जिंदगी में ये सबसे ज्यादा जरूरी होता है ना कि धर्म।’

Read More at hindi.pardaphash.com