Jaat Box Office Collection Day 4 Sunny Deol Randeep Hooda Film Sunday Fourth Day Collection net in India

Jaat Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने साल 2023 में ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. अब ‘जाट’ से उन्होंने लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और तहलका मचा दिया है. फिल्म ने शानदार शुरूआत की और फिर वीकेंड पर तो इसने ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई की है.चलिए यहां जानते हैं ‘जाट’ ता रिलीज के चौथे दिन यानी संडे का कलेक्शन कितना रहा है.

‘जाट’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित ‘जाट’ में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है. लेडी विलेन के रोल में रेजिना कैसेंड्रा ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. फिल्म को साउथ स्टाइल टिपिकल मसाला फिल्म बताया जा रहा है और इसी के साथ इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म की शानदार ओपनिंग हुई थी और फिर दूसरे दिन वीकडेज होने के चलते इसके कलेक्शन में गिरावट भी देखी गई और फिर वीकेंड पर तो ‘जाट’ ने धमाल ही मचा दिया और इसने पहले दिन से ज्यादा कलेक्शन किया. वहीं फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक

  • ‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • दूसरे दिन फिल्म की कमाई 26.32 फीसदी घटी और इसने 7 करोड़ रुपये कमाए.
  • वहीं तीसरे दिन ‘जाट’ के कलेक्शन में 39.29 फीसदी की तेजी देखी गई और इसने 9.75 करोड़ रुपये कमाए,
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ने रिलीज के चौथे दिन 14 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘जाट’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 40.25 करोड़ रुपये हो गई है.

जाट’ बनी साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘जाट’ सिनेमाघरों में बवाल काट रही है और इसी के साथ इसने छावा (600 करोड़ से ज्यादा), सिकंदर (108.62 करोड़)  और स्काई फोर्स (112.75 करोड़) को छोड़कर साल 2025 की सभी फिल्मों के लाइफटाइन कलेक्शन के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया है. इसी के साथ ‘जाट’ साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.

‘जाट’ के बाद सनी देओल किन फिल्मों में नजर आएंगे?
‘जाट’ के बाद सनी देओल आमिर खान की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा होंगी. फिल्म में शबाना आजमी भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा वह ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आएंगे, जिसमें सीनियर एक्टर के साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और परमवीर चीमा नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:-Neetu & Rishi Kapoor: ‘वक्त कैसे गुजर गया…’, नीतू कपूर ने सगाई की सालगिरह पर लिखी दिल को छूने वाली बात

Read More at www.abplive.com