Share Market Holiday Today 14 April 2025: आज सोमवार 14 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार—बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के मौके पर बंद रहेंगे। यह छुट्टी BSE और NSE द्वारा जारी की गई सालाना छुट्टियों की लिस्ट में शामिल है। आज 14 अप्रैल को शेयर बाजार और सभी बड़े सेगमेंट्स में कामकाज बंद रहेगा और मार्केट अब कल 15 अप्रैल मंगलवार को खुलेगा।
BSE और NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आज किसी भी तरह का ट्रेडिंग कामकाज नहीं होगा। निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे इस छुट्टी को ध्यान में रखते हुए अपने ट्रेडिंग प्लान को एडजस्ट करें।
14 अप्रैल को कौन-कौन से बाजार रहेंगे बंद?
आज जिन ट्रेडिंग सेगमेंट्स में कामकाज नहीं होगा, वे हैं।
इक्विटी (Equity)
इक्विटी डेरिवेटिव्स (Equity Derivatives)
सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB)
करेंसी डेरिवेटिव्स (Currency Derivatives)
इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR)
इस हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेंगे बाजार
इस हफ्ते शेयर बाजार केवल तीन दिन—15, 16 और 17 अप्रैल मंगलवार से गुरुवार तक ही खुले रहेंगे। 10 अप्रैल (गुरुवार) को महावीर जयंती के चलते बाजार बंद थे, और 18 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। ऐसे में निवेशकों को सप्ताह भर में सिर्फ तीन दिन का ही समय मिलेगा।
अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार
अप्रैल महीने में कुल तीन मार्केट हॉलिडे हैं:
10 अप्रैल (गुरुवार): श्री महावीर जयंती
14 अप्रैल (सोमवार): डॉ. आंबेडकर जयंती
18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
2025 में कुल 14 मार्केट हॉलिडे
इस साल, भारतीय शेयर बाजारों में कुल 14 तय छुट्टियां हैं। इनमें राष्ट्रीय त्योहार, जयंती और प्रमुख धार्मिक त्योहार शामिल हैं।
आगे आने वाली छुट्टियां नीचे दी है
15 अगस्त (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त (बुधवार): गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर (गुरुवार): गांधी जयंती व दशहरा
21-22 अक्टूबर: दिवाली और बलिप्रतिप्रदा
5 नवंबर (बुधवार): प्रकाश गुरुपुरब
25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस
8th Pay Commission: सरकार CGHS के बदले लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम! केंद्रीय कर्मचारि
Read More at hindi.moneycontrol.com