travel tips offbeat hill stations to visit in summer beyond shimla manali

Offbeat Hill Stations in India : गर्मी शुरू होते ही लोगों को पहाड़ों की याद सताने लगती है. वर्क लोड और गर्मी की तपिश से बचने के लिए हम सबका मन करता है कि कहीं ठंडी वादियों में कुछ दिन सुकून के बिताए जाएं, लेकिन जब भी पहाड़ों की बात आती है तो दिमाग सीधा शिमला या मनाली (Shimla-Manali) पर जाकर रुक जाता है.लेकिन अगर आप इस बार कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, भीड़ से हटकर दोस्तों के साथ एक यादगार ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर जा सकते हैं…

1. तीरथन वैली, हिमाचल

अगर आप हिमाचल की भीड़ से दूर कोई ट्रेंक्विल और अंडररेटेड जगह तलाश रहे हैं, तो तीरथन वैली एक दमदार ऑप्शन है. यह पीस और एडवेंचर का परफेक्ट कॉम्बो है. यहां आप रिवर साइड कैम्पिंग, ट्रैकिंग और बोनफायर का मजा ले सकते हैं. खास बात ये कि यहां का माहौल बेहद शांत और नेचुरल है. यहां से नजदीकी स्टेशन ऑट-भुंतर है. 3-4 दिन में आप पूरी जगह घूम सकते हैं.

2. कसोल और तोष, हिमाचल

अगर आप ट्रेंडी ट्रैवलर्स हो, सोशल मीडिया फ्रेंडली ट्रिप चाहते हैं तो कसोल और तोष ट्राई कर सकते हैं. पार्वती वैली में बसी ये दो जगहें युवाओं में बहुत पॉपुलर हैं. यहां कैफे कल्चर, माउंटेन व्यूज, रिवर वॉक और ट्रैकिंग सब कुछ मिलेगा. 3 से 5 दिन का ट्रिप बनाएं. यहां का नजदीकी स्टेशन भुंतर है.

आइडियल ड्यूरेशन: 3-5 दिन

3. औली, उत्तराखंड

औली को लोग सिर्फ स्नो के लिए जानते हैं, लेकिन गर्मियों में भी यहां स्कीइंग, रोपवे और हाइकिंग जैसी एक्टिविटीज मजेदार होती हैं. दोस्तों के साथ औली में रोपवे की सवारी और पहाड़ियों में ट्रैकिंग करना लाइफटाइम मेमोरी बन सकता है. 3-4 दिन का प्लान बनाकर जाएं. यहां का नजदीकी स्टेशन ऋषिकेश-जोशीमठ है.

4. भीमताल-सत्ताल, उत्तराखंड

नैनीताल की भीड़ से बचना चाहते हैं, तो 30-40 मिनट दूर भीमताल और सत्ताल एक शानदार विकल्प हैं. यहां की लेक साइट बोटिंग, कैफे और ट्रैकिंग स्पॉट आपको रिलैक्स भी करेंगे और रिचार्ज भी. यहां जाने के लिए 2-3 दिन काफी है. नजदीकी स्टेशन काठगोदाम है.

5. धरमकोट और बिर, हिमाचल

अगर आप दोस्तों के साथ एक स्पिरिचुअल प्लस एडवेंचर ट्रिप चाहते हैं, तो धरमकोट और बिर-बिलिंग बेस्ट हैं. हिमाचल के धरमकोट में आप मेडिटेशन सेंटर और कैफे कल्चर एन्जॉय कर सकते हैं, जबकि बिर में इंडिया की बेस्ट पैराग्लाइडिंग का मजा मिलेगा. यहां नजदीकी स्टेशन पठानकोट-बैजनाथ है. 3 से 5 दिन का समय निकालकर आना सबसे बेस्ट होता है.

यह भी पढ़ें :तेज बखार के साथ लग रही है ठंड तो इस बीमारी के हैं लक्षण, तुरंत करें ये काम

Read More at www.abplive.com