Ambedkar Jayanti 2025 Wishes: डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर को भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाना जाता है. हर साल 14 अप्रैल को देशभर में उनकी जयंती ‘अंबेडकर जयंती’ के रूप में मनाई जाती है. 1891 में मध्य प्रदेश के महू में जन्मे डॉ. अंबेडकर एक न्यायविद्, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे.
वे उस संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष थे, जिसने भारत का संविधान तैयार किया. डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया. उन्होंने अंततः 1956 में बौद्ध धर्म अपना लिया और लाखों अनुयायियों को भी प्रेरित किया. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अपनों को ये प्रेरणादयी संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें.
आज का ये दिन बड़ा महान है
बनकर सूरज चमका एक इंसान है
कर गए सबके भले के लिए काम ऐसा
बना गए हमारे देश का संविधान.
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं
एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से अलग हैं, क्योंकि
वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता है.
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं
शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते हैं
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी
जय भीम के उद्घोष से ये आगाज करते है
जय भीम
कर गुजर गए वो भीम थे
भारत को जगाने वाले भीम थे
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है
इतिहास को बनाने वाले हमारे भीम थे.
हैप्पी अंबेडकर जयंती 2025
अपनी नींद गंवा कर हमको जगाया
आंसू अपने गिराकर हमको हंसाया
कभी भी ना भूलना उस महान शख्स को
देश से मिटाई छुआछूत की गुलामी
और इंसान को इंसान बनाया
Varuthini Ekadashi 2025: वरूथिनी एकादशी कब ? श्रीकृष्ण ने बताया इसका महत्व, जान लें डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com