HDFC Bank, Yes Bank या फिर IDFC First Bank: किस शेयर पर दांव लगाना है बेहतर, Q4 बिजनेस अपडेट क्या कर रहा इशारा – hdfc bank idfc first bank or yes bank which stock is better for bet according to q4 business update what brokerage said

प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank, Yes Bank और IDFC First Bank के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। HDFC Bank और Yes Bank इन नतीजों को 19 अप्रैल को जारी करेंगे। वहीं IDFC First Bank के रिजल्ट 26 अप्रैल को सामने आएंगे। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि तीनों बैंकों के वित्तीय नतीजे तिमाही आधार पर अच्छे रह सकते हैं।

इन बैंकों के डिपॉजिट और लोन की बात करें तो जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में HDFC Bank के ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 5.4% बढ़कर 26.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। रिटेल लोन में साल-दर-साल आधार पर 9% की बढ़ोतरी हुई। डिपॉजिट सालाना आधार पर 14.1% और तिमाही आधार पर 5.9% की वृद्धि के साथ 27.14 लाख करोड़ रुपये हो गए। चालू खाता और बचत खाता (CASA) जमा 9.44 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले से 3.9% और एक तिमाही पहले से 8.2% ज्यादा है।

यस बैंक के लोन और एडवांसेज जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 8.2 प्रतिशत की सालाना और 0.7 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि के साथ 2.46 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गए। कुल जमा 2.84 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले से 6.8% और अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही से 2.6% ज्यादा है। CASA जमा सालाना आधार पर 18.4% बढ़कर 97,443 करोड़ रुपये हो गई, वहीं CASA रेशियो बढ़कर 34.3% हो गया।

IDFC First Bank के लोन और एडवांस कितना बढ़े

IDFC First Bank के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में बिजनेस डिपॉजिट सालाना आधार पर 22.7% बढ़कर 4.84 लाख करोड़ रुपये के रहे। लोन और एडवांस सालाना आधार पर 20.3% और तिमाही आधार पर 4.7% बढ़कर 2.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। कस्टमर डिपॉजिट एक साल पहले से 25.2% और दिसंबर तिमाही से 6.7% की बढ़ोतरी के साथ 2.42 लाख करोड़ रुपये हो गया। CASA डिपॉजिट एक साल पहले की तुलना में 24.8% और एक तिमाही पहले की तुलना में 4.6% बढ़कर 1.18 लाख करोड़ रुपये हो गया। CASA रेशियो 46.9% रहा।

इन आंकड़ों और दिसंबर 2024 तिमाही की परफॉरमेंस के बेसिस पर HDFC Bank मुनाफे, शुद्ध ब्याज आय और जमा में लगातार वृद्धि देख रहा है। एसेट क्वालिटी भी स्थिर बनी हुई है। यस बैंक की परफॉरमेंस में सुधार है लेकिन एसेट क्वालिटी पर अभी भी दबाव है। IDFC फर्स्ट बैंक का हाल भी यस बैंक के जैसा है।

HDFC Bank को लेकर ब्रोकेरेज का क्या है मानना

HDFC Bank के शेयर को लेकर मोतीलाल ओसवाल ने ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है। InCred Equities ने शेयर के लिए ‘हाई कनविक्शन एड’ रेटिंग को दोहराते हुए 2150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। HDFC Bank का शेयर 11 अप्रैल को 1806.60 रुपये पर बंद हुआ। मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर एक साल में 17 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Read More at hindi.moneycontrol.com