Chaitra Purnima 2025 special yog in meen rashi these 4 zodiacs will get benefit

Chaitra Purnima 2025: आज का दिन बहुत खास है. आज हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. पवनपुत्र हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था. आज 12 अप्रैल, शनिवार को हनुमान जयंती के दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. मीन राशि में आज कई ग्रह एक साथ आकर शुभ योगों का निर्माण कर रहे हैं.

चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मीन राशि में पंचग्रही योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन मीन राशि में सूर्य, बुध, शुक्र, शनि और राहु का संयोग बन रहा है, जिसे ज्योतिष में पंचग्रही योग कहा जाता है. यह योग अत्यंत दुर्लभ माना जाता है. 

मीन राशि में शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मीनारायण योग का संयोग बन रहा है. साथ ही सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. सूर्य और शुक्र की युति से शुक्रादित्य योग बन रहा है. 

इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों की लाइफ में आज चैत्र पूर्णिमा के दिन खुशियों का आगमन होगा. हेल्थ आज पहले से बेहतर रहेगी. वर्कप्लेस पर आपके कार्य की सभी प्रशंसा करते नहीं थकेंगे, लेकिन आप घमंड में नहीं आएं. धार्मिक अध्ययन में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए समय उत्तम है. सोशल लेवल पर आप तरक्की हासिल करेंगे.

मिथुन राशि (Gemini)-
चैत्र पूर्णिमा के दिन मिुन राशि वालों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. आज आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. ट्रैवल से लाभ होगा. बिगड़े काम आज बनेंगे और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे.

कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों को चैत्र पूर्णिमा के दिन शुभ योगों के निर्माण से सफलता की प्राप्ति होगी. लव रिलेशन मजबूत होंगे. कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. वर्कप्लेस पर लोगों का साथ मिलेगा.

Hanuman Jayanti Wishes in Hindi: हनुमान जयंती के खास शुभकामना संदेश, अपनों को भेज दें बधा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com