Barack Obama going to get divorced after 32 years of marriage Wife Michelle statement came out

Barack Obama-Michelle Obama: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के तलाक की खबरें हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी, लेकिन अब मिशेल ओबामा ने इन अफवाहों पर खुलकर जवाब दिया है. मिशेल ने इन सभी बातों को पूरी तरह गलत और बेबुनियाद बताया है. अभिनेत्री सोफिया बुश के पॉडकास्ट ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ में बातचीत के दौरान मिशेल ने साफ कहा कि वे अब अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले रही हैं और अपनी मानसिक और शारीरिक भलाई को प्राथमिकता दे रही हैं. 

तलाक की अफवाहें तब और ज्यादा बढ़ गई थीं जब मिशेल ओबामा को कई बड़े सार्वजनिक आयोजनों में बराक ओबामा के साथ नहीं देखा गया जैसे कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह और जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में. इन्हीं बातों के आधार पर लोगों ने अंदाजे लगाने शुरू कर दिए थे. लेकिन मिशेल के हालिया बयान से इन अटकलों पर विराम लग गया है.

मिशेल ओबामा ने कही ये बात

इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए मिशेल ओबामा ने कहा, “लोग यह समझ ही नहीं पाए कि मैं एक समझदार और आत्मनिर्भर महिला हूं, जो अपने फैसले खुद ले सकती है. उन्हें लगा कि अगर मैं कुछ अलग कर रही हूं तो जरूर हमारे रिश्ते में कोई परेशानी है.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने वही किया जो मेरे लिए सही था, न कि वह जो लोग या समाज मुझसे उम्मीद कर रहे थे.”

मिशेल ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले ऐसा कदम क्यों नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि पहले वह दूसरों की सोच, ज़िम्मेदारियों और समाज की अपेक्षाओं को ज्यादा महत्व देती थीं, लेकिन अब वह अपनी भलाई और खुशी को प्राथमिकता दे रही हैं.

‘मिली खुद के लिए जीने की आजादी’

मिशेल ओबामा ने कहा, “मैंने पहले अपने लिए फैसले नहीं लिए क्योंकि मैं अपनी बेटियों की जिम्मेदारी का बहाना बना लेती थी, लेकिन अब जब मेरी बेटियां बड़ी हो चुकी हैं तो मुझे अपनी जिंदगी की प्राथमिकताएं तय करने की आजादी मिल गई है.”

हालांकि मिशेल कुछ बड़े कार्यक्रमों में दिखाई नहीं दीं, लेकिन वह अब भी पूरी तरह से एक्टिव हैं. वह लड़कियों की शिक्षा जैसे अपने पसंदीदा मुद्दों पर काम कर रही हैं, भाषण दे रही हैं और कई प्रोजेक्ट्स में हिस्सा ले रही हैं. पिछली गर्मियों में मिशेल ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में एक ज़ोरदार भाषण दिया था. इस भाषण में उन्होंने कमला हैरिस का समर्थन करते हुए लोगों से एकजुट होने की अपील की थी. मिशेल ने कहा था, “उम्मीद फिर से जाग रही है.”

शादी में आई कुछ मुश्किलें

मिशेल ओबामा ने माना कि उनकी शादी में कुछ परेशानियां जरूर आई थीं. अपनी किताब ‘बीकमिंग’ में उन्होंने बताया कि इसकी वजह बराक ओबामा की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं थीं.

व्हाइट हाउस में रहते हुए मिशेल को अक्सर अकेलापन और थकावट महसूस होती थी. बराक और मिशेल की शादी को अब 32 साल हो चुके हैं और अब दोनों मिलकर अपनी ज़िंदगी को एक नए तरीके से संतुलन में ला रहे हैं.

Read More at www.abplive.com