अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ पर 90 दिन की राहत से भारतीय बाजार ने शानदार कमबैक किया। आज के बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी में करीब 2% तक चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स 1,310 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 429 प्वाइंट की बढ़त हासिल की। बैंक निफ्टी भी 1.5% से ज्यादा की तेजी पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 2.5% से ज्यादा की तेजी रही। वहीं BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि मिडकैप इंडेक्स भी करीब 2% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंडस टावर्स, पूनावाला फिनकॉर्प, ग्लोबल हेल्थ और मैरिको के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher का सस्ता ऑप्शनः Poonawala Fincorp
Prabhudas Lilladher ने कहा कि Poonawala Fincorp के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 370 के स्ट्राइक वाली कॉल 9.30 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 12/15/17 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Indus Towers Future
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Indus Towers के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 380 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 374 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 376 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज एक पीएसयू स्टॉक और इस फार्मा शेयर में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Marico
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Marico पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 710 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 703 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 724 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Global Health
AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Gloabl Health के स्टॉक में 1265 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com