Celebrity Masterchef के विनर बने गौरव खन्ना, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम

Gaurav Khanna
Image Source : INSTAGRAM
गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर

गौरव खन्ना, फाइनलिस्ट तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता बन गए हैं। निक्की फर्स्ट रनर-अप बनीं, जबकि तेजस्वी सेकंड रनर-अप रहीं। गौरव के प्रशंसक उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर एक्टर को बधाई दे रहे हैं। सोनी लिव के रिएलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ग्रैंड फिनाले में अपनी डिश से जज संजीव कपूर, रणवीर बरार, विकास खन्ना और होस्ट फराह खान को खुश करते हुए गौरव खन्ना ने शो चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही प्राइज मनी भी जीती है। टॉप 5 में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली के अलावा राजीव अदातिया और फैजल शेख भी थे।

गौरव खन्ना ने जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ

फराह खान, संजीव कपूर और रणवीर बरार ने गौरव खन्ना को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विजेता घोषित किया। इसी के साथ गौरव को 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और एक गोल्डन एप्रन मिला। गौरव के लिए फाइनलिस्ट को हराना और विजेता बनना आसान नहीं था। तेजस्वी प्रकाश ने गौरव को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंतिम में उनका सपना सच हुआ और विनर बन गए।

साउथ इंडियन डिश से जीता जज का दिल

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना का कोई भी फैमिली मेंबर मौजूद नहीं होने के कारण उनके कुमकुम के को-स्टार हुसैन कुवाजेरवाला उनका साथ देने आए। अपने फिनाले कुकिंग चैलेंज में गौरव ने एक शाकाहारी डिश बनाई जो साउथ इंडियन थी। उन्होंने अपनी डिश को ‘साउथ इंडियन’ नाम दिया था। इस डिश को देखने के बाद संजीव कुमार ने उनकी खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गौरव ने डिश में डाली गई हर सामग्री पर बारीकी से ध्यान दिया था।

12 सेलिब्रिटी शेफ के बीच हुआ था मुकाबला 

गौरव, तेजस्वी, निक्की तंबोली, फैसल शेख और राजीव अदातिया टॉप 5 में थे। शो में भाग लेने वाली हस्तियों में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, कबिता सिंह, फैसल शेख, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर का नाम शामिल है। चंदन, अभिजीत, आयशा और कबिता को शो से बाहर कर दिया गया था जबकि दीपिका ने अपनी हाथ की चोट के कारण शो को बीच में ही अलविदा कह दिया।

Read More at www.indiatv.in