Pearl Global Stocks: ट्रंप के टैरिफ से तेजी से गिरा है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी छ्प्परफाड़ कमाई? – pearl global stocks pearl global slips after trump tariff announcement should you by it

पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज का स्टॉक अट्रैक्टिव दिख रहा है। यह कंपनी रेडीमेड गारमेंट्स का एक्सपोर्ट करती है। कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी मौजूदा ग्राहकों से बिजनेस वॉल्यूम बढ़ाने में सफल रही है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2 अप्रैल के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद पर्ल ग्लोबल के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। लेकिन, ट्रंप के टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल देने से कंपनी को काफी राहत मिली है। कंपनी के बांग्लादेश बिजनेस का प्रदर्शन पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शानदार रहा है।

बांग्लादेश बिजनेस का अच्छा प्रदर्शन

FY25 की तीसरी तिमाही में बांग्लादेश बिजनेस की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 30 फीसदी से ज्यादा रही। PGIL के ग्वाटेमाला के बिजनेस ने भी तीसरी तिमाही में अच्छी ग्रोथ दिखाई है। इंडिया में भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है। कंपनी की आर्डरबुक स्ट्रॉन्ग है। घरेलू मार्केट के लिए आम तौर पर वित्त वर्ष की चौथी तिमाही बेहतर रहती है। प्रॉफिट बढ़ाने के लिए कंपनी ने हाई सिंगल डिजिटल ऑपरेटिंग मार्जिन का टारगेट रखा है। इसके लिए वह प्रोडक्ट मिक्स को बेहतर बना रही है।

नए प्लांट लगाने पर बढ़ाया फोकस

PGIL ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को ग्ररुग्राम और चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों से टियर 2 शहरों में ले जाने का फैसला किया है। कंपनी के नए प्लांट की क्षमता सीमित है। इसलिए कंपनी नए प्लांट भी लगा रही है। इसने बिहार में 35 करोड़ की लागत से एक नया प्लांट बनाया है। इस प्लांट में इस तिमाही उत्पादन शुरू हो जाने की उम्मीद है। ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान का असर कंपनी पर पड़ा है। इसकी वजह यह है कि यह अपना 40-50 फीसदी रेवेन्यू अमेरिका से हासिल करती है। यह ज्यादा प्रोडक्शन वियतनाम और बांग्लादेश में करती है। इन देशों पर अमेरिका ने इंडिया से ज्यादा टैरिफ लगाया है।

यह भी पढ़ें: SEBI ने चपरासी को 37 लाख चुकाने का दिया आदेश, सच्चाई जानने के बाद देनदारी से फ्री किया

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

ट्रंप के टैरिफ के ऐलान से पीजीआईएल का स्टॉक 2 अप्रैल से अब तक 34 फीसदी गिर चुका है। 9 अप्रैल को ट्रंप के टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल देने से इंडियन एक्सपोर्ट्स के लिए रिस्क घटा है। कंपनी के शेयर गिरावट के बाद अट्रैक्टिव लेवल पर आ गए हैं। PGIL को स्ट्रॉन्ग डिमांड का फायदा मिलेगा। ट्रंप अगर रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के बाद लागू करते हैं तो यह इंडियन एक्सपोर्ट्स के लिए अच्छा मौका हो सकता है। इसकी वजह यह है कि ज्यादातर देशों के मुकाबले इंडिया पर कम टैरिफ लगा है।

Read More at hindi.moneycontrol.com