Stock Markets: टैरिफ पर रोक से शेयर बाजार में लौटी रौनक, इन 8 थीम में जमकर बना पैसा – dalal street celebrates trump tariff pause move these 8 stocks and sectors lead the charge

शेयर बाजार में आज 11 अप्रैल को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर रोक के फैसले ने निवेशकों का जोश हाई कर दिया है। Sensex ने करीब 1,300 अंकों की छलांग लगाई और Nifty 50 में भी लगभग 2 प्रतिशत की तेजी देखी गई। खासतौर से 8 सेक्टर्स और उससे जुड़ी कंपनियों में आज सबसे अधिक पैसा बनता दिखाई दिया, जिनका अमेरिकी बाजार से सीधा नाता है। कौन-कौन से हैं ये शेयर्स और किन शेयरों में आई सबसे अधिक उछाल, आइए जानते हैं-

1. फार्मा सेक्टर

ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर टैरिफ को लेकर कोई सीधी घोषणा नहीं की, लेकिन माना जा रहा है कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चल रही बातचीज से इस सेक्टर को फायदा मिल सकता है। इसके Nifty Pharma इंडेक्स में 2 प्रतिशत की तेजी देखी गई। लॉरेस लैब्स के शेयरों ने सबसे अधिक 7 प्रतिशत की छलांग लगाी। इसके अलावा Granules, Cipla, Biocon और Sun Pharma जैसी कंपनियों के शेयर भी 2 से 4 प्रतिशत चढ़े।

2. आईटी सेक्टर

आईटी कंपनियों के शेयरों में शुरुआत में तो अच्छी तेजी देखने को मिली, लेकिन बाद में अमेरिका डॉलर में कमजोरी और अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने के चलते कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। बावजूद इसके, Persistent और LTI MindTree के शेयर करीब 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं Mphasis और Wipro ने भी 2 प्रतिशत के आस-पास की तेजी दर्ज की।

3. मेटल सेक्टर

आज का सुपरस्टार रहा मेटल सेक्टर। Nifty Metal Index में 4% की उछाल आई और यह सभी सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप गेनर रहा। Tata Steel के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई, जो हाल ही में अमेरिकी टैरिफ के कारण दबाव में थे। हिंडाल्को के शेयरों में सबसे अधिक 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। JSW Steel, SAIL, Adani Enterprises और Vedanta जैसी कंपनियों में भी 3 से 5 फीसदी की मजबूत खरीदारी देखने को मिली।

4. ऑटो कंपोनेंट सेक्टर

ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की कंपनियों को भी टैरिफ पर रोक से तगड़ा फायदा मिला। अमेरिकी बाजार में इन कंपनियों की बड़ी मौजूदगी है। ऐसे में टैरिफ पर रोक का फैसला इन कंपनियों के लिए अच्छी खबर रही। Sona BLW और Samvardhana Motherson जैसे शेयरों ने 5 से 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

5. एक्वाकल्चर सेक्टर

एक्वाकल्चर सेक्टर यानी झींगा उत्पादन से जुड़ी कंपनियां भी किसी से पीछे नहीं रहीं। Avanti Feeds, Apex Frozen Foods और Coastal Corp जैसे शेयरों में 4 से 9 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। ये सभी कंपनियां अमेरिका में काफी बड़ी मात्रा में झींगा एक्सपोर्ट करती हैं।

6. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। Apple जैसी ग्लोबल कंपनियों के भारत से सोर्सिंग बढ़ाने की खबर और टैरिफ पर रोक ने Kaynes Tech, PG Electroplast और Dixon Technologies जैसे शेयरों को मजबूती दी। PG Electroplast के शेयर 8 प्रतिशत तक उछले, जबकि Dixon टेक में 7 प्रतिशत से अधिक की बढ़त आई। केन्स टेक का शेयर भी 5% तक बढ़ गया।

7. टेक्सटाइल सेक्टर

इन सबके साथ टेक्सटाइल सेक्टर भी चमकता हुआ नजर आया। उम्मीद की जा रही है चीन पर लगे 145 प्रतिशत के भारी टैरिफ का फायदा भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों को मिल सकता है। इसके चलते ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ट्राइडेंट और वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयरों में 3 से 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। Welspun Living के शेयर सबसे अधिक 9 प्रतिशत तक चढ़े।

8. सोलर EPC सेक्टर

अंत में आते हैं सोलर EPC सेक्टर पर। अमेरिकी टैरिफ पर रोक से भारत की सोलर EPC, यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनियों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है। इन कंपनियों की कमाई एक बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है। इसके चलते प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। वहीं वारी एनर्जीज का शेयर मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

कुल मिलाकर, ट्रंप के एक फैसले ने आज भारतीय बाजार की दिशा ही पलट दी। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका और भारत के बीच जल्द ही एक द्विपक्षीय व्यापारिक समझौता हुआ दिख सकता है, जिससे टैरिफ को लेकर जारी अनिश्चचतता काफी हद तक कम हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो अमेरिकी बाजार से रिश्ता रखने वाले इन सेक्टर्स को और फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Pearl Global Stocks: ट्रंप के टैरिफ से तेजी से गिरा है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी छ्प्परफाड़ कमाई?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com