Ruturaj Gaikwad : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad )चोट के चलते अब पूरी तरह से 18वें सीजन से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को देखा जाएगा. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि उनकी जगह कौन लेगा ? चेन्नई के फैंस गायकवाड़ के रिप्लसमेंट के जानने के लिए काफी उत्साहित है. वहीं इस मामले पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गायकवाड़ की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
चोट के चलते Ruturaj Gaikwad आईपीएल 2025 से हुए बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में शुरुआत उम्मीदों के अनुकूल हुआ है. 18वें सीजन में सीएसके 5 मैच खेल चुकी है. जिसमें से सिर्फ 1 जीत मिली है. जबकि 4 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इस बीच फ्रेंचाइजी कप्तान की इंजरी के चलते मुश्किल में दिख रही है. क्योंकि, गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 के सीजन से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं. गायवाड़ ने 5 मैचों में से 2 मैचों में अर्धशतक जमाया था. ऐसे में टीम को उनकी कमी खल सकती है!
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रिप्लेसमेंट दी ये प्रकिक्रिया
ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद कप्तानी मोर्चा पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी संभाल सकते है. लेकिन, उनकी जगह कौन बल्लेबाजी करेंगा ? इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. उनके रिप्लेसमेंट पर बारे में बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है. CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट पर बात करते हुए कहा कि
”जहां तक रिप्लेसमेंट की बात है तो हमारे पास टीम में बहुत कम विकल्प हैं. हमने अभी तक किसी को भी नहीं चुना. धोनी टीम की कमान संभालने के लिए तैयार थे.”
इन खिलाड़ी को मिल सकता है मौका !
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋतुराज गायकवाड़ की जगह कई युवा खिलाड़ी ले सकते हैं. जिनका ट्रॉयल जारी है. आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया गया जो सलामी बल्लेबाज के रूप में गायकवाड़ की जगह ले सकते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. 9 मैचों 2 शतक के दम पर 504 रन बनाए हैं उनके अलावा 27 साल के सलमान निजा को भी ट्रॉयल के लिए बुलाया गया था जो केरल के ही रहने वाले हैं.
यह भी पढ़े: ”यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…” हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान पाटीदार, मैच के बाद जमकर सुनाई खरी-खोटी
Read More at hindi.cricketaddictor.com