Top 20 Stocks Today- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर गहराने से क्रूड में 3 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट का भाव 63 डॉलर के करीब पहुंचा। उधर सोने में रिकॉर्ड रैली दिखी। COMEX GOLD 3230 डॉलर के पास पहुंचा। डॉलर की कमजोरी से भी कीमतों को सपोर्ट मिला। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, पेंट, सीमेंट सेक्टर स्टॉक में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ONGC और ACC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की
RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की
RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की
4) DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)
डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाई
एक दिन में कच्चा तेल 3% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $63 के नीचे फिसला। 10 अप्रैल को ब्रेंट $66 के पार निकला था। अप्रैल में अब तक कच्चा तेल 15% गिर चुका है
Stock Markets: आज 11 अप्रैल को दहाड़ेगा शेयर बाजार? इन 4 वजहों से सेंसेक्स 2000 अंक जा सकता है ऊपर
वीरेंद्र कुमार की टीम
शेयर का भाव बुधवार को अपने बेस के पार निकला। पूरे सीमेंट सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है
शेयर 200DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है
बुधवार को शेयर में मजबूत फ्लैग ब्रेकआउट देखने को मिला
कच्चे तेल का भाव एक दिन में 3% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $63 के नीचे फिसला। शेयर का भाव बुधवार को 100DEMA के पार निकला
शेयर का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। बुधवार को 20DEMA से शेयर में रिवर्सल देखने को मिला
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com