Airtel Jio or Vi Who gives more benefits with 365 days validity know which one costs the least |

365 Days Recharge Plan: आजकल स्मार्टफोन लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. ऐसे में लोग अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स करवाते हैं जिसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स भी मिलते हैं. बता दें कि एयरटेल, रिलायंस जियो और वीआई देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक मानी जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा बेनिफिट्स यूजर्स को देती है.

Airtel का 365 दिनों वाला प्लान

एयरेटल का 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 3599 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों तक डेली 2GB इंटरनेट डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को इसमें सभी नेटवर्क पर पूरे साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS भी दिए जाते हैं.

Jio का 365 दिनों वाला रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो की बात करें तो यह कंपनी भी यूजर्स को 3599 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. हालांकि इस प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB इंटरनेट डेटा मिलता है. वहीं, इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 100SMS प्रति दिन भी दिए जाते हैं. इस प्लान में यूजर्स को जियो हॉटस्टॉर का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.

Vi का सालभर वाला रिचार्ज प्लान

वोडाफोन-आईडिया अपने यूजर्स को 3499 रुपये में पूरे साल भर यानी 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करता है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB इंटरनेट डेटा मिलता है. साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 100SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान में यूजर्स को रात 12 बजे से शुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट इंटरनेट डेटा दिया जाता है.

BSNL देता है 465 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान

जियो, एयरटेल और वीआई जैसी कंपनियां आमतौर पर अपने ग्राहकों को 365 दिनों तक की वैधता वाले प्लान देती हैं. वहीं बीएसएनएल ने इसे और आगे बढ़ाते हुए 425 दिनों तक चलने वाला प्लान बाजार में उतार दिया है. यह ऑफर खास उन लोगों के लिए है जो बार-बार रिचार्ज करवाने की झंझट से बचना चाहते हैं और लंबी वैधता वाले सस्ते प्लान की तलाश में रहते हैं. इस प्लान की कीमत मात्र 2399 रुपये रखी गई है. इस प्लान की वैलिडिटी 425 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा हर दिन 100 मुफ्त SMS भी दिए जा रहे हैं. इस प्लान में कुल 850GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और यूज़र हर दिन 2GB तक इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

क्या मोबाइल हो जाएंगे महंगे या फिर कम होगी कीमत? जानें ट्रंप के टैरिफ से कितना पड़ेगा असर

Read More at www.abplive.com