CSK vs KKR: चेपॉक में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज दिखाएंगे करामात, जानें क्या कहती है Pitch रिपोर्ट

CSK vs KKR Pitch Report
Image Source : INDIA TV
सीएसके बनाम केकेआर पिच रिपोर्ट

CSK vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 25वां लीग मैच 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा। सीएसके इस मैच में एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने उतरेगी क्योंकि रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। सीएसके की टीम के लिए अभी तक ये सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है, जिसमें उन्हें 5 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ केकेआर टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 5 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है तो वहीं तीन में उनको हार मिली है। अब इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें जीत पर होगी जिसको लेकर पिच की भी भूमिका अहम हो जाती है।

चेपॉक की पिच पर गेंदबाजों को मिलती है मदद

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर स्पिन गेंदबाजों का कमाल देखने को मिलता है। शाम के समय मुकाबला होने की वजह से टारगेट का पीछा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस मैदान पर 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाना आसान नहीं है। अभी तक इस सीजन यहां तीन मुकाबले खेले गए हैं और किसी में भी 200 का स्कोर नहीं बना। इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 88 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां 51 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं 37 मैचों को टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब हुई है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाती है क्योंकि इसे जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है।

हेड टू हेड में सीएसके की टीम का पलड़ा भारी

सीएसके और केकेआर के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 19 मुकाबलों को अपने नाम किया है, वहीं केकेआर सिर्फ 10 मैच ही जीतने में कामयाब हुई है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। ऐसे में अपने घर पर सीएसके की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें

IPL में कैसा है धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड, CSK के बाकी कप्तानों का क्या है हाल

रच दिया इतिहास, आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in