jaat movie success sunny deol kundli numerology film review

Jaat Movie: सनी देओल की ‘जाट’ जब सिनेमाघरों में नमूदार हुई, तब सिर्फ एक्शन ही नहीं, ग्रहों और अंकों की चाल भी उसके साथ थी. ज्योतिषीय दृष्टिकोण यानि ग्रहों की चाल और अंकशास्त्र के माध्यम से समझते हैं ‘जाट’ की सफलता की कहानी.

10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने न सिर्फ एक्शन का नया पैमाना तय किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचा दिया. लेकिन एक फिल्म की सफलता सिर्फ स्क्रिप्ट और एक्टिंग से तय नहीं होती है? इसमें ग्रहों और अंकों का भी बड़ा हाथ होता है. सनी देओल की ‘जाट’ को सफल बनाने में कौन से ग्रह अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं, इसे ज्योतिष से जानते हैं.

बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ की पहली झलक
‘जाट’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन सभी हिंदी फिल्मों को पछाड़ते हुए शानदार कलेक्शन किया है. सिर्फ ‘छावा’ और ‘सिकंदर’ जैसी बड़ी फिल्मों से पीछे रही. यह इस बात का संकेत है कि दर्शकों को यह फिल्म शुरू से ही पसंद आई.

फिल्म की रिलीज़ डेट और अंक ज्योतिष
फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई. अगर हम इस तिथि को जोड़ें 1 + 0 + 0 + 4 + 2 + 0 + 2 + 5 = 14, और 1 + 4 = 5. यानि इसका भाग्यांक 5 बनता है. अंक ज्योतिष के अनुसार 5 का स्वामी ग्रह बुध है जो बुद्धि, संवाद और प्रभावशाली अभिव्यक्ति का प्रतीक है. सनी देओल की छवि दमदार संवाद और जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस के लिए जानी जाती है, और यह अंक उनके व्यक्तित्व से मेल खाता है.

10 अप्रैल को बुध की स्थिति भी शुभ परिस्थिति का निर्माण करती है. यह संयोग फिल्म की सफलता के द्वार तक लेने जाने में अहम भूमिका निभात दिख रहा है. बुध का संबंध बिजनेस भी है तो ये फिल्म बिजनेस के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और Jaat Box Office Collection में अच्छा करेगी.

सनी देओल की कुंडली क्या कहती है?
इंटरनेट पर उपलब्ध कुंडली के अनुसार, 2023 से 2028 तक सनी देओल की कुंडली में विशेष राजयोग सक्रिय है. ‘गदर 2’ की अपार सफलता के बाद ‘जाट’ उसी योग के प्रभाव में आई फिल्म है. कुंडली में गुरु की अनुकूल स्थिति और शुक्र की कला से जुड़ी भावनाओं पर पकड़ इस बात को स्पष्ट करती है कि पर्दे पर इस समय सनी देओल के हर साकार को ग्रहों का समर्थन प्राप्त है.


फिल्म का नाम ‘जाट’ और उसकी अंक शक्ति
‘जाट’ शब्द में हिंदी के तीन अक्षर हैं- ज, ट, और आ (स्वर). इसका कुल अंकीय योग 3 बनता है, जो बृहस्पति (गुरु) का प्रतिनिधित्व करता है. गुरु ज्ञान, नेतृत्व और सम्मान का कारक है, जो सनी देओल की ऑनस्क्रीन छवि से मेल खाता है. वर्तमान समय में गुरु शुक्र की राशि वृषभ में गोचर कर रहे हैं, शुक्र का संबंध फिल्म और मनोरंजन से है. 13 अप्रैल से ये फिल्म बड़ी सफलता की तरफ अग्रसर होती दिख रही है. क्योंकि इस दिन मीन राशि में शुक्र मार्गी हो रहे हैं.

फिल्म की स्टाइल और दर्शकों का जुड़ाव
‘जाट’ एक विशुद्ध मसाला फिल्म है जिसे साउथ के मेकर्स ने बनाया, लेकिन उसमें सनी देओल, रणदीप हुडा और विनीत कुमार सिंह को जिस तरह से कास्ट किया गया है, वह दर्शकों को कन्विंस करता है. ठीक उसी तरह जैसे KGF और पुष्पा में हीरो की ‘अलौकिक’ क्षमता पर दर्शक भरोसा कर लेते हैं. यही ‘फिल्मी कनविक्शन’ और ग्रहीय संयोग मिलकर जाट को सुपरहिट बना सकते हैं.

‘जाट’ की सफलता केवल बड़े सितारों या दमदार एक्शन की वजह से नहीं है. इसमें अंकशास्त्र, कुंडली और ग्रहों की चाल का भी गहरा योगदान है. जब अभिनय, निर्देशन और ग्रहों का तालमेल बनता है, तभी ऐसी फिल्में जन्म लेती हैं जो सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.

इस फिल्म को हिंदी भाषी दर्शकों का तो प्यार मिलेगा साथ ही बाहर भी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है. किसी राज्य में ये फिल्म टैक्स फ्री भी हो सकती है. अंक ज्योतिष के अनुसार इस साल का राजा मंगल है, फिल्मों में एक्शन का कारक मंगल ही है. ऐसे में इस साल एक्शन फिल्मों को दर्शकों का प्यार अधिक मिलेगा.

Read More at www.abplive.com