Surya Gochar 14 april 2025 in aries impact in india and world sun transit prediction

Surya Gochar 2025: सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति कहलाता है. वर्तमान समय में सूर्य मीन राशि में हैं. सूर्य के धनु और मीन राशि में रहने पर खरमास लगता है. इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. अतः शादी-विवाह समेत सभी मांगलिक कार्य नहीं किए जा रहे हैं.

14 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे. सूर्य आत्मा का कारक माना जाता है. सूर्य के मजबूत रहने से करियर और कारोबार मंर मन मुताबिक सफलता मिलती है. व्यक्ति ऊंचा मुकाम हासिल करने में कामयाब होता है. इसके लिए ज्योतिष लोगों को सूर्य मजबूत करने की सलाह देते हैं.

सूर्य को मजबूत करने के लिए रोजाना सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें. साथ ही सूर्य चालीसा का पाठ करें. इसके अलावा, पिताजी के साथ संबंध मधुर रखना चाहिए. पिता के आशीर्वाद से जातक अपने जीवन में खूब तरक्की और उन्नति करता है.

  • ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव 14 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. 
  • मेष राशि में सूर्य उच्च का फल देते हैं. ज्योतिष में सूर्य को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है.
  • सूर्य को आत्मा और पिता का कारक भी कहा गया है. सूर्य शुभ होने पर व्यक्ति को उच्च पद की प्राप्ति होती है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को सिंह राशि का स्वामी माना गया है. मेष इसमें उच्च माना जाता है. वहीं सूर्य तुला राशि में नीच का हो जाता है.

मीन से निकलेंगे सूर्य

सूर्य 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेंगे. जहां पर ये इस राशि में 14 मई तक रहेंगे. मेष राशि सूर्यदेव की उच्च की राशि होते हैं और इस राशि के स्वामी ग्रह मंगल होते हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भी ग्रह जब अपनी उच्च राशि में रहता है तब इसका शुभ फल जातकों के जीवन पर पड़ता है. सूर्य के उच्च की राशि में गोचर करने से कई राशि के लोगों को फायदा मिलने के संकेत हैं.

शुरू होंगे मांगलिक कार्य

सूर्य देव के मीन राशि में गोचर से मीन मलमास प्रारंभ हो जाता है जिसकी वजह एक माह तक यानी सूर्य के मीन राशि में रहते विवाह आदि मंगल कार्यों पर रोक लग जाती है. सूर्य के मीन से निकलकर मेष राशि में गोचर के साथ मीन मलमास समाप्त हो जायेगा और इसकी वजह से रुके हुए मांगलिक कार्यक्रम, विवाह आदि फिर से शुरू हो जाएंगे.

देश-दुनिया पर असर

  • शेयर बाजार में गिरावट के साथ बिजनेस की गति कुछ थमेगी. अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि के साथ शेयर बाजार फिर से बढ़ने की भी संभावना रहेगी. इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होने के योग बनेंगे.
  • राजनीतिक उथल-पुथल एवं प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बढ़ेगी. लोगों को विशेष लाभ मिलेगा.
  • शिक्षा प्रणाली में सुधार के भी योग बनेंगे. धरना जुलूस प्रदर्शन आंदोलन गिरफ्तारियां होगी.
  • रेल दुर्घटना होने की संभावना. महिलाओं के लिए समय शुभ नहीं है.
  • कोई बड़ी फिल्म अभिनेत्री से दुखद समाचार. देश और दुनिया में राजनीतिक बदलाव होंगे. सत्ता संगठन में परिवर्तन होगा.
  • आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलेगा. मनोरंजन फिल्म नाटक फैशन डांसर कॉमेडी चर्चा में रहेंगे.

उपाय

श्री विष्णु की उपासना करें. बंदर, पहाड़ी गाय या कपिला गाय को भोजन कराएं. रोज उगते सूर्य को अर्घ्य देना शुरू करें. रविवार के दिन उपवास रखे. रोज गुढ़ या मिश्री खाकर पानी पीकर ही घर से निकलें. जन्मदाता पिता का सम्मान करें, प्रतिदिन उनके चरण छुकर आशीर्वाद लें. भगवान सूर्य की स्तुति आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

Chanakya Niti: दुश्मनों की लगातर बढ़ रही है संख्या तो अभी से ही फॉलो करना शुरु दें चाणक्य की ये नसीहत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com