अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह जब अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रूथ’ पर निवेशकों को शेयर मार्केट में खरीदारी की सलाह दी, तो उस वक्त शेयर बाजार भारी उठापटक के दौर में था। ट्रंप ने लिखा, “THIS IS A GREAT TIME TO BUY!!! DJT” यानी “यही खरीदारी का सबसे शानदार मौका है। डीजेटी।” इस पोस्ट के कुछ ही घंटे बाद शेयर बाजार का पूरा माहौल बदल गया। ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के लगभग सभी देशों पर लगाए ऊंचे टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद ग्लोबल मार्केट्स में शानदार तेजी आई।
S&P 500 इंडेक्स दिन के अंत में 9.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ और सिर्फ एक दिन में 4 ट्रिलियन डॉलर के नुकसान की भरपाई कर ली, जो पिछले चार दिनों में हुआ था। इस तेजी के बाद डोनाल्ड ट्रंप का यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है।
हालांकि एक्सपर्ट्स इस पोस्ट को लेकर ट्रंप पर सवाल उठा रहे हैं। व्हाइट हाउस की पूर्व एथिक्स एडवोकेट रिचर्ड पेंटर ने कहा, “उन्हें यह नियंत्रण पसंद आ रहा है, लेकिन उन्हें सतर्क रहना चाहिए। इनसाइडर जानकारी पर ट्रेडिंग करना या दूसरों को ऐसा करने में मदद करना कानून के खिलाफ है। ट्रंप की पोस्ट के बाद शेयर खरीदने वालों ने मोटा मुनाफा कमाया।”
क्या पोस्ट करते वक्त ट्रंप ने फैसला ले लिया था?
जब ट्रंप से पूछा गया कि उन्होंने टैरिफ रोकने का फैसला कब लिया, उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा आज सुबह। पिछले कुछ दिनों से सोच रहा था, लेकिन आज सुबह काफी जल्दी तय किया।” व्हाइट हाउस से इस बार में न्यूज एजेंसियों ने ईमेल के जरिए समय की पुष्टि मांगी गई, लेकिन सीधे जवाब देने के बजाय प्रवक्ता कुश देसाई ने ट्रंप की पोस्ट को “अमेरिकी बाजारों और जनता को आश्वस्त करने की जिम्मेदारी” बताया।
‘DJT’ शब्द पर भी सवाल?
ट्रंप की पोस्ट में सबसे आखिर में लिखा DJT शब्द भी चर्चा में है। DJT न केवल डोनाल्ड जूनियर ट्रंप के नाम के शुरुआती अक्षर हैं, बल्कि यह उनकी कंपनी ‘ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप’ के शेयर का चिन्ह भी है, जो उनके सोशल मीडिया कंपनी Truth Social की मूल कंपनी है। हालांकि ट्रंप का इरादा पूरे बाजार में निवेश को बढ़ावा देना था या केवल अपनी कंपनी के स्टॉक्स को, यह साफ नहीं है। व्हाइट हाउस ने भी इस सवाल का जवाब नहीं दिया।
हालांकि निवेशकों ने ट्रंप की इस कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी की। Trump Media का शेयर 22.67 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि यह कंपनी पिछले साल 40 करोड़ डॉलर का घाटा झेल चुकी है और टैरिफ से यह सीधे तौर पर प्रभावित भी नहीं होती है।
ट्रंप को हुआ $41.5 करोड़ का फायदा
ट्रंप परिवार की इस कंपनी में 53 प्रतिशत हिस्सेदारी, जो अब उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के नियंत्रण वाली ट्रस्ट में है। सिर्फ बुधवार को इसके शेयरों में आई तेजी से ट्रंप परिवार की संपत्ति में 41.5 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ।
वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ की गवर्नमेंट एथिक्स एक्सपर्ट, कैथलीन क्लार्क, “अगर यह किसी और सरकार में हुआ होता, तो इसकी जांच होती। लेकिन ट्रंप के मामले में शायद ही कोई कदम उठाया जाएगा। यह साफ संदेश है कि’मार्केट पर मेरा नियंत्रण है और मैं जब चाहूं, उसे ऊपर-नीचे कर सकता हूं।”
यह भी पढ़ें- अपनी सीट की पेटी बांध लीजिए 11 अप्रैल को Sensex-Nifty हवा में उड़ने वाले हैं, क्या आप इसका फायदा उठाने के लिए तैयार हैं?
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com