Rahu Shani Yuti 2025 these zodiacs to stay cautious till 18 may from pishach yog

Rahu Shani Yuti 2025: ग्रहों की चाल का असर देश-दुनिया के साथ-साथ 12 राशियों पर भी नजर आता है. साल 2025 का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन हाल ही में 29 मार्च 2025, को हुआ, इस दिन शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ से निकलकर मीन में प्रवेश कर गए. मीन राशि में पहले से ही पापी ग्रह राहु विराजमान है. शनि के मीन राशि में जानें से इस राशि में शनि और राहु की युति के कारण पिशाच योग का निर्माण हो रहा है. 29 मार्च से 18 मई 2025 तक दोनों ग्रहों की युति मीन राशि में बनेगी रहेगी. जिसका असर कई राशियों पर नजर आने वाला है.

पिशाच योग
ज्योतिष शास्त्र में राहु और शनि की युति जब किसी भी ग्रह में होती है तो पिशाच योग बनता है. शनि और राहु दोनों को ही पानी ग्रह माना गया है. जिस वजह से शापित योग का निर्माण होता है. इस दौरान लोगों को मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें क्योंकि नुकसान और दुर्घटना होने की आशंका बनी रहेगी.

18 मई तक इन राशियों को बहुत ज्याद संभलकर रहने की जरुरत है.

कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए यह समय सावधान रहने का है. 18 मई तक कर्क राशि वालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हेल्थ का ख्याल रखें और सावधान और सर्तक रहें.

सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों को 29 मार्च से 18 मई तक बहुत सर्तकता बरतने की जरुरत है. पिशाच योग के बनने से सिंह राशि वालों पर वर्कलोड बहुत अधिक बढ़ सकता है. जिस कारण आप मानसिक और शारीरिक रुप से परेशान हो सकते हैं.

कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों को पिशाच योग के बनने से सेहत का अच्छे से ख्याल रखने की जरुरत है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. दुर्घटना के योग बन सकते हैं. यात्रा करते समय सावधानी बरतें.

कुंभ राशि (Aquraius)-
अशुभ योग पिशाच योग के बनने से कुंभ राशि वालों के करियर और बिजनेस में असर नजर आ सकता है. अगर आप करियर या बिजनेस में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन करना चाहते हैं तो अभी कुछ समय का इंतजार करें.

मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए पिशाच योग परेशानियां लेकर आ सकता है.हड्डियों और पाचन संबंधी परेशानियां आपको परेशान कर सकती हैं. इसीलिए सावधानी और सर्कता बरतें.

Vastu tips: क्या तवा रात में धोना चाहिए ?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com