Cold and Cough in Summer Season : क्या आपको सर्दी जुकाम, नाक बहना, सीने में जकड़न, आंखों में खुजली होने जैसी शिकायत हो रही है? अगर हां, तो ऐसी समस्या सिर्फ आपको नहीं हो रही है. डॉक्टर्स का कहना है कि इन दिनों ओपीडी में कई ऐसे मरीज आ रहे हैं. उनका कहना है कि बहती नाक, आंखों में खुजली और सीने में जड़कन की शिकायत लेकर हर दिन करीब 5 से 6 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. कई मरीज वायरल इन्फेक्शन और एलर्जी को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, क्योंकि इन दोनों के लक्षण लगभग एक जैसे नजर आते हैं. लेकिन बिना ठंड के सर्दी जुकाम या फिर नाक बहना, गले में दर्द जैसी परेशानी वायरल इन्फेक्शन के अलावा एलर्जी के कारण हो सकती है. दरअसल, फरवरी से अप्रैल के बीच पेड़ों से कई तरह के पराग हवा के जरिए लोगों के नाक, कान, आंख इत्यादि को प्रभावित करते हैं. इन कणों से लोगों में एलर्जी कि शिकायत बढ़ जाती है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
डॉक्टर ने दी चेतावनी
बिना ठंड के भी लोगों को सर्दी जुकाम की परेशानी हो रही है, इसका कारण लोगों में बढ़ती एलर्जी हो सकती है. बढ़ती एलर्जी का कारण धूल के कण और पराग हैं. ऐसे में लोगों को धूल-मिट्टी कणों और पराग से खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
लोगों में क्यों बढ़ रही है एलर्जी की शिकायतें?
इन दिनों वातावरणीय कारणों, जैसे- बढ़ता तापमान, नमी और एयर सर्कुलेशन जैसी स्थितियों के कारण लोगों में एलर्जी की शिकायत होने लगती है. आइए जानते हैं इन कारणों को विस्तार से-
परागकण – गर्मियों में पेड़-पौधों और घास का पराग हवा में ज्यादा फैलता है. ये पराग कण हवा के जरिए नाक, आंख या सांस की नली में चले जाते हैं और एलर्जी का कारण बनते हैं.
धूल भरी आंधी – गर्मियों में हवाएं तेज चलती हैं और कई बार धूल भरी आंधी भी आती है. इससे एलर्जी ट्रिगर हो सकती है, खासकर सांस की एलर्जी या अस्थमा वालों को.
मोल्ड और नमी से एलर्जी – जिन जगहों पर गर्मी के साथ-साथ थोड़ी नमी भी होती है. वहां फंगस अधिक पनपती है, जो एलर्जी का बड़ा कारण होती है.
कीड़े और कीटों से एलर्जी – गर्मियों में मच्छर, मधुमक्खी, ततैया आदि ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं. इनके डंक या शरीर से निकलने वाले प्रोटीन से भी एलर्जी हो सकती है.
ये भी पढ़ें – पैदा होते ही जरूर करवा लें बच्चे के ये टेस्ट, नहीं तो बाद में होगा पछतावा
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com