Ambati Rayudu: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस की हालत पिछले सीजन की तरह ही है। टीम ने अभी तक 5 मैच खेल लिए हैं, लेकिन टीम को सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है। साथ ही टीम हार के साथ ही अलग-अलग कारणों से ट्रोल भी हो रही है। अब इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने फ्रैंचाइजी को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि मौजदूा कप्तान हार्दिक को रोहित शर्मा की सलाह की जरुरत नहीं है। इसलिए रोहित इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही मैदान पर आ रहे हैं, वो ठीक है। इस बात को सुनकर हिटमैन के फैंस काफी भड़क गए थे।
रोहित को लेकर क्या बोले Ambati Rayudu?
दरअसल, आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस दौरान संजय बांगर और अंबाती रायडू आपस में बात कर रहे थे। रोहित शर्मा को इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर रुल के तहत शामिल किया गया था। जिसपर संजय बांगर ने कहा कि इससे टीम का नुकसान हो रहा है, फील्ड पर हार्दिक को सलाह देने के लिए रोहित का होना, टीम के लिए फायदेमंद है। लेकिन फिर अंबाती ने कहा कि हार्दिक को रोहित की सलाह की जरुरत नहीं है।
Ambati Rayudu बोले ‘रोहित को मैदान पर होने की जरुरत नहीं’
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच रोहित शर्मा के इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल होने पर संजय बांगर ने अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) से सवाल किया कि,
“मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं, रायुडू। मुझे लगता है कि रोहित का मैदान पर न होना नेतृत्व के दृष्टिकोण से नुकसानदेह है। वह शायद हार्दिक को भी सही इनपुट दे सकते हैं।”
इस पर अंबाती रायडू ने कहा कि,
“मुझे नहीं लगता कि हार्दिक को इनपुट की जरूरत है। कप्तान को अकेला छोड़ देना चाहिए। यह उसकी टीम है, उसका इनपुट है, और आप पिछले साल की तरह उसके कानों में 10 लोगों को नहीं डाल सकते। रोहित भारत के कप्तान हैं, और जब वो कप्तानी कर रहे हों तो कोई भी उनके कानों में नहीं पड़ना चाहता। आपको हार्दिक के साथ भी यही तरीका अपनाना चाहिए।”
संजय बांगर ने ऐसा जवाब देकर की Ambati Rayudu की बोवली बंद
संजय बांगर ने अपने लहजे में फिर रायडू को जवाब देते हुए कहा कि,
“लेकिन आप देखिए, जब आपको कोई प्रभावशाली खिलाड़ी मिलता है, तो आप विशेषज्ञों की तलाश करते हैं। और अगर मुझे दूसरे विकल्पों पर गौर करना है, तो MI के पास नमन धीर और तिलक हैं, जो गेंदबाजी नहीं करते। इसलिए, T20 सेटअप में, मैदान में इस तरह का अनुभव होना बहुत मूल्यवान है। आपके लिए, यह अलग था क्योंकि आपने कभी आईपीएल टीम का नेतृत्व नहीं किया। लेकिन यहां एक ऐसा व्यक्ति है जिसने टीम को कई आईपीएल खिताब दिलाए हैं।”
जिसपर अंबाती रायुडू ने कहा कि,
“लेकिन अब वो कप्तान नहीं है। ये हार्दिक की टीम है। चलिए इस बहस में नहीं पड़ते। रोहित एक बेहतरीन लीडर हैं। हम सभी इस बात को मानते हैं, लेकिन यह हार्दिक की टीम है, और वह जो भी उचित समझेंगे, करेंगे। रोहित का इनपुट हमेशा एक सब्स्टीट्यूट फील्डर से आ सकता है। इसके लिए उन्हें मैदान पर होने की जरूरत नहीं है।”
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच ओमान दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, संजू सैमसन समेत मैच विनर बाहर, खेलेंगे 5 वनडे
Read More at hindi.cricketaddictor.com