CID में ACP प्रद्युम्न को रिप्लेस करने पर ट्रोल होने के बाद शो छोड़ेंगे पार्थ समथान? बोले- इससे रिलेट नहीं…

CID में ACP प्रद्युम्न का ट्रैक एक बॉम्ब ब्लास्ट के बाद खत्म हो जायेगा. अब उनकी जगह ‘कैसी ये यारियां’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल्स के लिए मशहूर टीवी एक्टर पार्थ समथान ले रहे हैं. वह शो में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाते नजर आएंगे.

सोनी टीवी ने हाल ही में ACP प्रद्युम्न का रोल करने वाली शिवजी सातम की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात का आधिकारिक ऐलान किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फुट पड़ा है. वह नए एसीपी को एक्सेप्ट ही नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच पार्थ समथान का एक चौंकाने वाल बयान सामने आ रहा है, जिसके मुताबिक पार्थ ने पहले शो का ऑफर ठुकरा दिया था.

शो करने से हिचकिचा रहे थे पार्थ

पार्थ समथान ने टेलीचक्कर से बात करते हुए बताया कि वह इस शो को पहले करना ही नहीं चाह रहे थे. हालंकि, बाद में मेकर्स के समझाने पर उन्होंने हामी भर दी. एक्टर ने कहा, मुझे कुछ समय पहले ही CID के एसीपी का रोल ऑफर किया गया था. पहली बार तो मैंने ये किरदार निभाने से ही इनकार कर दिया था. पहली बार मैं इस किरदार से रिलेट ही नहीं कर पाया. मुझे लगा कि ये किरदार मेरे लिए लिखा ही नहीं गया है. मैं सोच रहा था कि ये कैसा किरदार है. जिसके बाद शो के मेकर्स ने मुझे समझाया कि एसीपी प्रद्युम्न का रोल क्या है. मेकर्स के कहने के बाद मैंने एसीपी प्रद्युम्न बनने के लिए हामी भरी है. मेकर्स के साथ बात करने के बाद मेरी अपने किरदार को लेकर सोच ही बदल गई.

ट्रोलर्स को दिया जवाब

पार्थ समथान ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं टीवी पर वापसी करने के लिए सही अवसर का इंतजार कर रहा हूं. मुझे कुछ अच्छी स्क्रिप्ट ऑफर भी हुई. लेकिन सब के सब एक जैसी थी. रोमांटिक टाइप. जब मुझे सीआईडी ऑफर हुआ तो मैंने इस चुनौती को एक्सेप्ट किया.’ पार्थ की बात से यह बात तो साफ़ यह कि ट्रोलर्स की बातों का उनपर कोई असर नहीं पड़ा है और वह शो में अपने किरदार के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

यह भी पढ़े: Parth Samthaan Net Worth: CID में एसीपी प्रद्युम्न को रिप्लेस करने वाले पार्थ समथान की करोड़ों में नेट वर्थ, जी रहे लग्जरी लाइफ

Read More at www.prabhatkhabar.com