amid trade war China issued risk alert for Chinese citizens planning to visit the United States

China Issued Advisory: चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव का असर अब आम लोगों की यात्राओं पर भी पड़ने लगा है. बुधवार (9 अप्रैल) को चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने अपने नागरिकों को अमेरिका जाने को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका में सुरक्षा को लेकर खतरे हैं और दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते भी बिगड़ते जा रहे है इसलिए अमेरिका की यात्रा करने वाले लोग सावधानी बरतें.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जो नागरिक अमेरिका जाने की योजना बना रहे हैं, वे वहां के संभावित खतरों को अच्छे से समझ लें और सोच-समझकर फैसला लें. यह चेतावनी ऐसे समय में दी गई है जब चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इसके साथ ही चीन में अमेरिका के प्रति नकारात्मक सोच भी तेजी से बढ़ रही है, जिसका असर साफ दिख रहा है.

ट्रंप और जिनपिंग के बीच टैरिफ को लेकर टकराव बढ़ा

यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक शुल्क यानी टैरिफ को लेकर लड़ाई तेज हो गई है. अमेरिका ने चीन से आने वाली चीजों पर टैरिफ बढ़ाकर 104% कर दिया है. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ 34% से बढ़ाकर 84% कर दिया है. यह नया नियम 10 अप्रैल से लागू होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही चीन को सख्त चेतावनी दी थी कि अगर चीन ने 24 घंटे के अंदर अपने टैरिफ कम नहीं किए तो अमेरिका 50% और शुल्क बढ़ा देगा और चीन के साथ सभी बातचीत खत्म कर देगा.

इन्वेस्टर्स में चिंता बढ़ी

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ की इस लड़ाई का असर पूरी दुनिया के बाजारों पर दिख रहा है. निवेशक असमंजस में हैं और कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अब चीन और अमेरिका के बीच बिगड़ते रिश्तों को देखते हुए अपने निवेश के फैसले दोबारा सोच रही हैं.

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने को “बिना वजह की कार्रवाई” और “एकतरफा धमकी” बताया है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका का ये कदम अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों के खिलाफ है और इससे दुनियाभर के बाजारों में अस्थिरता फैल रही है.

अब अमेरिका चीनियों के लिए सुरक्षित नहीं

चीन ने अपने नागरिकों को अमेरिका यात्रा को लेकर जो चेतावनी दी है, वो सिर्फ सुरक्षा या राजनीति की बात नहीं है बल्कि यह एक साफ संदेश है कि अमेरिका में रहना या घूमना अब चीन के लोगों के लिए सुरक्षित नहीं माना जा रहा है. पहले भी चीन ने कुछ देशों के लिए ऐसे अलर्ट जारी किए हैं, लेकिन अमेरिका को लेकर ये ताजा चेतावनी दिखाती है कि दोनों देशों के रिश्ते कितने बिगड़ चुके हैं. 

Read More at www.abplive.com