तहव्वुर राणा कब तक पहुंचेगा भारत? दिल्ली की तिहाड़ जेल में चल रही तैयारी

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लॉस एंजेलिस में रखा गया था। राणा को पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है, जो 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड में से एक है। भारत में सैकड़ों लोगों की मौत का जिम्मेदार माना जाने वाला तहव्वुर राणा आज भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है, जिसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। राणा को NIA की टीम लेकर आ रही है, जिनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतारा जाएगा। जानें भारत में किस जेल में तहव्वुर राणा को शिफ्ट किया जाएगा?

इंडियन एयरबेस पर उतरेगा विमान

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने की पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। आज NIA और RAW की खास टीम विमान से राणा के साथ वापस लेकर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा को ला रहा विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतारा जाएगा। यहां से राणा को एनआईए के हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। इसके बाद उसकी अदालत में पेशी की जाएगी। राणा को जिस रूट से ले जाया जाएगा, वहां पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जा चुके हैं, जिसका पूरा मोर्चा अजीत डोभाल ने संभाला है। हालांकि, विमान किस समय उतरेगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, तहव्वुर राणा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मीटिंग भी की है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: अमानत से अपर्णा तक, वो बहुएं जो घर के साथ-साथ राजनीति में भी एक्टिव

किस जेल में किया जाएगा शिफ्ट?

तहव्वुर राणा को रखने के लिए दो जेलों के नाम सामने आ रहे थे, जिसमें पहला नाम दिल्ली की तिहाड़ जेल और दूसरा नाम मुंबई के आर्थर रोड जेल का नाम है। मुंबई हमले में पकड़ा गया कसाब को भी आर्थर रोड जेल में ही रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही शिफ्ट किया जाएगा। आपको बता दें कि प्रत्यार्पित दोषियों के लिए कुछ प्रोटोकॉल फॉलो करने होते हैं, जिसके तहत अमेरिका को भारत द्वारा राणा से जुड़ी कुछ जानकारियां दी जाएंगी।

—विज्ञापन—

बता दें, 64 साल का तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। वह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सदस्य और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली का करीबी सहयोगी माना जाता है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी। इसके भारत शिफ्ट किए जाने से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: पूरे देश में आज से नया वक्फ कानून लागू, केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन

Current Version

Apr 10, 2025 10:45

Edited By

Shabnaz

Read More at hindi.news24online.com