Asian Stock Market Rally: ट्रंप की राहत का एशियाई मार्केट में जोरदार स्वागत, हर तरफ छाई हरियाली – asian stock market rally on trump tariff 90 days pause even china stock market soars

Asian Stock Market Rally: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़ बाकी देशों पर टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक के लिए बड़ी राहत दी है। इस ऐलान पर अमेरिकी मार्केट में बहार तो लौटी ही, पूरे एशियाई मार्केट में रौनक छा गई। यहां तक कि जिस चीन को टैरिफ में राहत नहीं मिली है बल्कि टैरिफ रेट और बढ़ा दिया गया, वहां भी स्टॉक मार्केट झूम उठा है। एशिया के कई मार्केट में लंबे समय बाद ऐसी तेजी दिखी है। भारतीय मार्केट में भी बात करें तो आज श्री महावीर जयंती के चलते इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद है लेकिन गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) की बात करें तो यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया है।

एशियाई मार्केट में हर तरफ रौनक ही रौनक

पहले बात करते हैं चाइनीज मार्केट की तो मेनलैंड चाइना में शंघाई कंपोजिट फिलहाल 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 3,221.04 पर है। वहीं हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग 2.86 फीसदी यानी 580.07 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 20,844.56 पर पहुंच गया। इसके अलावा बाकी मार्केट की बात करें तो ताइवान का ताइवान वेटेड 9.21 फीसदी उछलकर 18,994.15, जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 7.68 फीसदी की बढ़त के साथ 34,353.17, सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स (Straight Times) 5.49 फीसदी उछलकर 3,580.11, इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट (Jakarta Composite) 5.07 फीसदी बढ़कर 6,270.73 और थाईलैंड का सेट कंपोजिट (Set Composite) 3.77 फीसदी उछलकर 1,129.18 पर पहुंच गया। चीन के मार्केट में इसलिए जोरदार तेजी आई क्योंकि निवेशकों को सरकार से राहत पैकेज का इंतजार है।

कितनी मिली है इन देशों को राहत?

अब बात करते हैं कि जिन एशियाई मार्केट में रौनक की डिटेल्स ऊपर दी जा गई है, उन्हें टैरिफ में कितनी राहत मिली है, जो ये रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े हैं। इसमें एक अपवाद सिर्फ चीन है जिस पर टैरिफ 34 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी किया गया है। ध्यान दें कि 34 फीसदी मूल रेसिप्रोकल टैरिफ था जिसका ऐलान 2 अप्रैल को किया गया था तो पहले के टैरिफ को मिलाकर प्रभावी टैरिफ 54 फीसदी हो गया। हालांकि जब चीन ने भी 34 फीसदी का जवाबी टैरिफ लगाया और ट्रंप ने इसे हटाने को कहा तो चीन के नहीं मानने पर ट्रंप ने 50 फीसदी का टैरिफ और लगा दिया जिससे प्रभावी टैरिफ 104 फीसदी पर पहुंच गया। हालांकि फिर चीन ने जब 84 फीसदी का टैरिफ लगाया तो अमेरिका ने बौखलाते हुए 125 फीसदी के टैरिफ का ऐलान कर दिया। अब बाकी देशों की बात करें तो ताइवान पर 32 फीसदी, जापान पर 24 फीसदी, सिंगापुर पर 10 फीसदी, इंडोनेशिया पर 32 फीसदी और थाईलैंड पर 36 फीसदी का टैरिफ लगाया गया था लेकिन अब इन पर 10 फीसदी का टैरिफ प्रभावी है।

Read More at hindi.moneycontrol.com