jaat social media review sunny deol fantastic performance netizen said Must watch movie box office collection | Jaat Social Media Review: सनी देओल के एक्शन के कायल हुए फैंस, बोले

Jaat Social Media Review: सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में लग गई है. फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आपको साउथ इंडियन फिल्म का मसाला मिलने वाला है. इस फिल्म में सनी देओल को रणदीप हुड्डा संग एक्शन करते देख पाएंगे. रणदीप हुड्डा फिल्म में विलेन के रोल में हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी चर्चा है. सनी देओल का एक्शन अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म देखकर रिएक्शन दे रहे हैं.

जाट को लेकर फैंस में बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कि फिल्म जाट कैसी है.

यूजर्स ने दिए ऐसे रिव्यू

एक यूजर ने लिखा- सनी देओल की हमेशा की तरह फैंटास्टिक परफॉर्मेंस. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मस्ट वॉच फिल्म. एक यूजर ने कहा- पुष्पा, एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ देगा जाट. सुपरहिट फिल्म है. वहीं एक ने कहा- सिकंदर की कोई टक्कर ही नहीं है. एक यूजर ने कहा- आज से पहले आपने सनी देओल की ऐसी परफॉर्मेंस नहीं देखी होगी. गदर से भी शानदार है फिल्म है. लोगों ने फिल्म को पैसा वसूल एंटरटेनर बताया है.

100 करोड़ के बजट में बनी जाट

बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है. इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू जैसे स्टार्स ने धमाल मचा दिया है. जाट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म के 10-12 करोड़ की ओपनिंग करने की खबरें हैं.

ये भी पढ़ें- दोबारा कैंसर से जूझ रही ताहिरा कश्यप ने शेयर किया अपना हेल्थ अपडेट, जानें-अब कैसी है आयुष्मान खुराना की पत्नी की हालत

Read More at www.abplive.com