
पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थी
Afghan Refugees in Pakistan: पाकिस्तान ने अफगान नागरिकों के खिलाफ अभियान चला रखा है। निष्कासन की कार्रवाई के तहत पाकिस्तान एक अप्रैल से अब तक 8 हजार से अधिक अफगान शरणार्थियों को अफगानिस्तान वापस भेज चुका है। पाकिस्तान ने अफगान नागरिकों को 31 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया था। तय समयसीमा समाप्त होने के बाद अब अफगानियों के साथ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
कितने अफगानों को किया गया निष्कासित
जानकारी के मुताबिक, एक अप्रैल से अब तक लगभग 8115 अफगान नागरिकों को तोरखम बॉर्डर के रास्ते उनके देश भेजा गया है। जिन लोगों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की गई है उन्हें मुख्य रूप से पंजाब के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया था।
पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थी
पंजाब में दिख रही सख्ती
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सख्ती बरती जा रही है और यहां सक्रियता से इस अभियान को अंजाम दिया डजा रहा है। पंजाब प्रांत से ही रोजाना सैकड़ों अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद इन अफगानियों ट्रांजिट कैंपों में भेजा जा रहा है। ट्रांजिट कैंपों में कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें वापस अफगानिस्तान भेजा जा रहा है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
हजारों अफगानी नागरिक गिरफ्तार
इस बीच पंजाब सरकार की ओर से कहा गया है कि उन्होंने कई इलाकों से 5 हजार से अधिक अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पंजाब में अवैध रूप से रह रहे एक लाख अफगानों की पहचान की गई है जिन्हें जल्द ही निष्कासित किया जाएगा। सिंध प्रांत से भी सैकड़ों अफगान नागरिकों को गिरफ्तार कर निर्वासित किए जाने की खबरें सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें:
पहले पूर्व पति फिर पूर्व प्रेमी को मारी गोली, महिला जज के कारनामे ने मचा दी सनसनी; जानें पूरा मामला
अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया जोरदार झटका, जानें कैसे परमाणु मिसाइल कार्यक्रम पर ही चला दिया हथौड़ा
Latest World News
Read More at www.indiatv.in