Happy Mahavir Jayanti 2025: महावीर जयंती 10 अप्रैल 2025 को है. जैन धर्म के लिए ये त्योहार बहुत मायने रखता है क्योंकि ये प्रमुख तीर्थंकर का जन्मदिवस है. महावीर स्वामी ने 30 वर्ष की आयु में ने सभी सांसारिक संपत्तियों को त्याग दिया और आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़े.
30 वर्षों के उपदेश के बाद, उन्होंने छठी शताब्दी ईसा पूर्व में मोक्ष, या मुक्ति प्राप्त की. भगवान महावीर ने अपने प्रवचनों में धर्म, सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह, क्षमा पर सबसे अधिक जोर दिया. उनके संदेश आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं. महावीर जयंती भी आप भी अपनों को शुभकामनाएं भेजकर उन्हें इस पर्व की बधाई दें.
महावीर जयंती का पर्व हमारे समाज में नया सवेरा
लेकर आए और मन में सेवा भाव को जन्म दे.
महावीर जयंती की आप सभी को शुभकामनाएं
सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार.
महावीर स्वामी आपको भरपूर आशीर्वाद दें
आपके जीवन को सत्य, अहिंसा और बाह्य
करुणा के गुणों से भर दें.
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया.
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं.
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जिनका नाम है,
पालीताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को
लाख प्रणाम हमारा है.
क्रोध को शांति से जीतें, दुष्ट को साधुता से जीतें
कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतें.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
अज्ञान का अंधकार मिटाया महावीर ने
जियो और जीने दो, सिखाया महावीर ने
शुभ महावीर जयंती
Mahavir Jayanti 2025: महावीर जयंती क्यों मनाई जाती है ? जानें ये अप्रैल में कब है, इसका महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com