Russia Ukraine War After North Korean soldiers now Chinese soldiers entered the war Volodymyr Zelensky shared video ann

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में उत्तर कोरिया के सैनिकों के बाद अब चाइनीज सैनिकों की भी एंट्री हो गई है. रूस की ओर से नॉर्थ कोरियाई सैनिकों के युद्ध लड़ने का आरोप यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की लगाते रहे हैं, लेकिन अब दो चीनी सैनिकों का वीडियो शेयर कर जेलेंस्की ने सनसनी फैला दी है.

यूक्रेन की सेना ने युद्ध मैदान से दो चीनी सैनिकों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है. जेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हमारी सेना ने रूसी सेना में लड़ने वाले दो चीनी नागरिकों को पकड़ लिया है. यह यूक्रेन के डोनेट्स्क इलाके में हुआ. यूक्रेनी अधिकारियों के पास इन लोगों के दस्तावेज, बैंक कार्ड और व्यक्तिगत जानकारी भी मौजूद है. चीनी नागरिक हिरासत में हैं, कार्रवाई जारी है.”

चीनी नागरिकों के वीडियो ने खड़े किए सवाल
जेलेंस्की ने चीनी नागरिक का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आर्मी वर्दी पहना शख्स हाथ के माध्यम से युद्ध का सीन क्रिएट करते नजर आया. इससे पहले जेलेंस्की ने उत्तर कोरिया के 2 सैनिकों को पकड़े जाने का वीडियो शेयर किया था, जिनसे ट्रांसलेटर की मदद से यूक्रेन बात कर रहा था. हालांकि, उत्तर कोरियाई सैनिकों के युद्ध मैदान में होने की बात अब तक न तो तानाशाह किम जोंग ने स्वीकार की है और न ही रूस ने माना है कि किसी और देश के सैनिक रूस की तरफ से युद्ध में लड़ रहे हैं.

नॉर्थ कोरिया के सैनिकों के रूस की ओर से युद्ध में लड़े जाने के दावे के बाद चीनी नागरिकों के वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जेलेंस्की ने लिखा, “हमारे पास ऐसी जानकारी है जो बताती है कि इनके अलावा और भी कई चीनी नागरिक हैं. खुफिया एजेंसी, यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस और सैनिकों की दो यूनिट इस पर काम कर रही है.यूक्रेन के विदेश मंत्री को बीजिंग से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है, चीन की प्रतिक्रिया का इंतजार है.”

यूरोप के 36 देशों से किराए के सैनिक लड़ने के लिए पहुंचे
हालांकि, यूक्रेन भी विदेशी नागरिकों को अपनी सेना में शामिल करने से पीछे नहीं हैं. फरवरी 2022 के बाद से लेकर अब तक यूक्रेन में करीब 13 हजार (13,196) विदेशी लड़ाके रूस के खिलाफ लड़ने के लिए पहुंचे हैं. इनमें से 5,878 की जान चुकी है. मरने वालों में एक भारतीय नागरिक भी है.

कुछ महीने पहले, यूक्रेन के लिए लड़ने वाले विदेशी सैनिकों की जानकारी रुस के रैहडिट (आरएचडीआईटी) नाम के हैकर ग्रुप ने सार्वजनिक की थी. जानकारी के मुताबिक, जब से रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ है (22 फरवरी 2022) से लेकर अब तक यूरोप के 36 देशों से किराए के सैनिक लड़ने के लिए पहुंचे हैं. भारत सहित एशिया के 22 देशों के नागरिक यूक्रेन की तरफ से लड़ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन की तरफ से सबसे ज्यादा विदेशी सैनिक लड़ने के लिए पहुंचे हैं पड़ोसी देश पोलैंड के अब तक 2960 नागरिक यूक्रेन पहुंचे हैं. इनमें से 1497 की जंग के मैदान में मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर है अमेरिका (यूएसए) जिसके 1113 भाड़े के सैनिक रूस के खिलाफ रणभूमि में है. इनमें से 491 की मौत हो चुकी है.

भारत से कितने लोग लड़ने पहुंचे
एशिया में सबसे ज्यादा विदेशी सैनिक यूक्रेन के लिए भेजने वाला देश है जॉर्जिया. जॉर्जिया की रूस से पुरानी दुश्मनी है और दोनों देशों के बीच युद्ध तक हो चुका है. आकंड़ों की मानें तो जॉर्जिया के 1042 सैनिक यूक्रेन के लिए पहुंचे थे, जिनमें से 561 की मौत हो चुकी है. आंकड़ों की मानें तो भारत के 15 नागरिक भी यूक्रेन की तरफ से लड़ने के लिए पहुंचे थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है. यहां तक की चीन, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका से भी किराए के सैनिक यूक्रेन की तरफ से लड़ने के लिए जंग के मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:

चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक में NIA का बड़ा एक्शन, छठा आरोपी गिरफ्तार; PAK में बैठे रिंदा और हैप्पी पासिया से जुड़े तार

Read More at www.abplive.com