Womens Cricket World Cup: ICC महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है. इस क्वालीफायर इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, जिसमें कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं. इनमें से सिर्फ 2 टीम ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी. बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत 6 टीम पहले ही विश्व कप के मेन टूर्नामेंट में प्रवेश पा चुकी हैं. यहां आप जान सकते हैं कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के मैच भारत में कब, कहां और किस चैनल पर उपलब्ध होंगे.
6 टीम कर चुकी हैं क्वालीफाई
वीमेंस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करने वाला है, जिसकी शुरुआत 29 सितंबर से होगी. भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका उन 6 टीमों के नाम हैं, जो पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. भारत को मेजबान होने के नाते डायरेक्ट क्वालीफिकेशन मिला है, वहीं अन्य पांच टीमों ने आईसीसी वीमेंस चैंपियनशिप (2022-2025) में रैंकिंग के आधार पर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में प्रवेश पाया है.
कब लाइव देख सकेंगे मैच
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट का आगाज 9 अप्रैल से होगा. दिन के समय शुरू होने वाले मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होंगे. वहीं डे-नाइट मैच भारत में दोपहर 2:30 बजे से लाइव देखे जा सकेंगे. भारत में लोग ‘Fancode’ एप्लीकेशन और वेबसाइट पर क्वालीफायर इवेंट के मैचों को लाइव देख सकते हैं. ये मुकाबले भारत में टीवी पर प्रसारित नहीं किए जाएंगे.
भारत करेगा वर्ल्ड कप की मेजबानी
महिला वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत करेगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 29 सितंबर को होगा और फाइनल 26 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी जिनके बीच 31 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि अब तक 12 बार महिला विश्व कप खेला जा चुका है, जहां सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया रही है जिसने 7 बार विश्व विजेता होने का तमगा हासिल किया है.
यह भी पढ़ें:
नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू को सरेआम किया बेइज्जत, नेशनल टीवी पर तीखी बहस; ‘गिरगिट’ तक बोल दिया
Read More at www.abplive.com