Shani sade sati start on aries aquarius pisces zodiac sign shani dev luck change

Shani Sade Sati: शनि ग्रह जब एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं तो कुछ राशियों पर साढ़ेसाती का प्रभाव खत्म होता है तो कुछ राशियों पर साढ़ेसाती शुरू हो जाती है. हाल में ही 29 मार्च 2025 को शनि का गोचर मीन राशि में हुआ है.

बता दें कि शनि देव का गोचर ढाई वर्ष में एक बार होता है और साढ़ेसाती का चरण साढ़े सात साल का होता है. ऐसे में किसी राशि पर साढ़ेसाती के तीन चरणों का प्रभाव ढाई-ढाई वर्ष के लिए तीन बार होता है और इस तरह से साढ़ेसाती की कुल अवधि साढ़े सात साल की होती है.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार- जब शनि किसी व्यक्ति की चंद्र राशि से पहले, वर्तमान और बाद की राशि में गोचर करते हैं तब साढ़ेसाती शुरू होती है, जिससे यह अवधि साढ़े सात वर्ष की हो जाती है. मार्च में हुए शनि गोचर के बाद फिलहाल मेष, कुंभ और मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती का प्रभाव है. मेष पर साढ़ेसाती का पहला चरण, मीन पर दूसरा तो वहीं कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का तीसरा व अंतिम चरण चल रहा है.

मेष, मीन और कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव

आम जनमानस के बीच ऐसी मान्यता है कि साढ़ेसाती के तीन चरणों में शनि देव खूब कष्ट देते हैं और जीवन परेशानियों से भर जाता है. पारपंरिक तौर पर भी साढ़ेसाती को कष्टदायी अवधि माना जाता है. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि साढ़ेसाती का प्रभाव जीवन पर हमेशा नकारात्मक ही पड़े. साढ़ेसाती का आपके जीवन पर कैसा असर पड़ेगा यह कुंडली, चंद्र राशि, शनि की स्थिति और आपके कर्मों पर निर्भर करता है.

साढ़ेसाती है परीक्षा की अवधि

शनि देव न्याय पसंद देवता हैं. इसलिए वे अच्छे और बुरे दोनों कर्मों का फल देते हैं. साढ़ेसाती वह अवधि होती है, जब व्यक्ति के अच्छे कर्म उसे बचाते हैं और बुरे कर्मों के लिए दंडित किया जाता है. जिस राशि पर साढ़ेसाती चलती है, उस दौरान शनि देव व्यक्ति के धैर्य, मेहनत, अनुशासन और जिन्मेदारियों की कड़ी परीक्षा भी लेते है. साढ़ेसाती के दौरान मानिसक तनाव, आर्थिक तंगी, करियर मे उतार-चढ़ाव, स्वास्थ्य समस्याएं और रिश्तों में उलझन जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

हमेशा कष्टदायी नहीं होती साढ़ेसाती

जो लोग हमेशा अच्छे कर्म करते हैं, मेहनती होते हैं, दूसरों के प्रति दयाभाव रखते हैं, सभी का आदर-सम्मान करते हैं और ईमानदार होते हैं, उन्हें शनि देव कभी कष्ट नहीं देते. अगर आप भी अनुशासित जीवन जीते हैं और अच्छे कर्म करते हैं तो आपको शनि देव से भय रखने की जरूरत नहीं है. सच्चे और अच्छे लोगों को तो शनि देव साढ़ेसाती के दौरान भी सफलता, प्रतिष्ठा और स्थिरता प्रदान करते हैं.  

ये भी पढ़ें: Astrology: गाय को रोटी देने से मिलता है क्या फल? वैज्ञानिक और धार्मिक रहस्य

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com