Jaat release CBFC ask changes in 22 scenes Sunny deol film gets UA certificate KNOW Run time

Jaat CBFC Certification: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. रिलीज से एक दिन पहले मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 22 कट्स लगाए हैं और कई शब्दों को सेंसर कर दिया है. ‘जाट’ के मेकर्स को अब फिल्म के कई सीन को हटाना होगा तो कई सीन्स को छोटा करना होगा.

‘जाट’ को सेंसर बोर्ड ने 22 बदलाव करने के बाद U/A 16+ सर्टिफिकेशन दिया है. सनी देओल की फिल्म में सीबीएफसी ने 2 मिनट 6 सेकंड के सीन को 1 मिनट 37 सेकंड के सीन के साथ रिप्लेस कर दिया है. जिसके बाद सीबीएफसी के सर्टिफिकेट के मुताबिक ‘जाट’ का टोटल रनटाइम अब 153.31 मिनट यानी 2 घंटे 33 मिनट और 31 सेकंड हो गया है. 

10 सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
सीबीएफसी ने ‘जाट’ के कई दिल दहला देने वाले 10 सीन्स को रिप्लेस करने का आदेश दिया है. इनमें गला काटने वाले दो सीन, अंगूठा काटने वाला सीन, सिर काटना और बर्फ के टुकड़े पर खून से लथपथ सिर वाला सीन, चर्च में ईसा मसीह की मूर्ति, एक बच्चे के साथ गलत बर्ताव, भीड़ के पैरों के नीचे इंडियन करंसी नोट और लड़ाई के दौरान एक किरदार के माथे पर राष्ट्रीय प्रतीक वाले सीन शामिल हैं.

‘जाट’ से रिप्लेस हुए ये शब्द
‘जाट’ के कई शब्दों पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. इनमें कई गाली-गलौच वाली शब्द भी शामिल हैं.

  • एक सीन में ‘भारत’ को ‘हमारा’ शब्द से बदल दिया गया है.
  • ‘मादरजात’ शब्द को सीबीएफसी ने रिप्लेस कर दिया है.
  • सीबीएफसी ने फिल्म में ‘सेंट्रल’ को ‘लोकल’ शब्द से रिप्लेस कर दिया है..
  • कई सीन्स में अपशब्दों को हटाकर ‘निकम्मा’ और ‘बेशर्मो’ से बदल दिया गया है.
  • एक डायलॉग को ‘खाता नहीं, पीता नहीं’ से बदला गया है.

इन सीन्स में भी हुए बड़े बदलाव

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में सेंसर बोर्ड ने कुछ और सीन्स में भी बदला किए हैं. कई सीन्स को पूरा ना हटाकर उनमें कुछ प्रतिशत कट लगाए हैं. फिल्म से हाथ के इशारे वाले और ई-सिगरेट के सीन्स को हटा दिया गया है. एक सीन को ‘मेरा जूता बोलेगा सॉरी’ डायलॉग से बदल दिया गया है. एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर के अपमान वाले और एक पुरुष इंस्पेक्टर के महिला से छेड़छाड़ वाले सीन को 40% तक कम कर दिया गया है. वहीं एक शरीर को काटे जाने वाले हिंसक सीन को भी 30% तक कम कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बिकिनी पहन समुंदर किनारे इतराईं नताशा स्टेनकोविक, गर्ल गैंग संग शेयर की तस्वीरें

Read More at www.abplive.com