नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जी को ऐसे चाटुकारों को तुरंत हटा देना चाहिए क्योंकि कल को ये फ़्रेंच भाषा में कुछ लिखवाकर छाप देंगे तो माननीय को सच में फ़्रेंच सीखने के लिए कहीं फ़्रांस न जाना पड़ जाए।
पढ़ें :- मध्य प्रदेश से लेकर यूपी तक Ecostan कंपनी का फर्जीवाड़ा हुआ उजागर, अधिकारियों की मिलीभगत से मिल रहा करोड़ों का काम
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, मुख्यमंत्री जी ने जिन्हें विदेशी समझकर, कुछ ले-देकर अपनी नक़ली तारीफ़ करवाई, वही नक़ली निकले। ऐसा ‘हादसा-ए-तारीफ़’ इसलिए हुआ क्योंकि उनके अपने सलाहकार भी नक़ली हैं, जो जानबूझकर भारी-भारी अंग्रेज़ी में झूठी तारीफ़ लिखवाते हैं जिससे माननीय को समझ में न आए और वो चाटुकार ‘सलाहकार’ का मुखौटा लगाकर, अपनी फसल काटते रहें।
मुख्यमंत्री जी ने जिन्हें विदेशी समझकर, कुछ ले-देकर अपनी नक़ली तारीफ़ करवाई, वही नक़ली निकले। ऐसा ‘हादसा-ए-तारीफ़’ इसलिए हुआ क्योंकि उनके अपने सलाहकार भी नक़ली हैं, जो जानबूझकर भारी-भारी अंग्रेज़ी में झूठी तारीफ़ लिखवाते हैं जिससे माननीय को समझ में न आए और वो चाटुकार ‘सलाहकार’ का… pic.twitter.com/QfVK4DYQAJ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 9, 2025
पढ़ें :- CM रेखा गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली सपा नेत्रियों के खिलाफ FIR दर्ज, अखिलेश पर दिये बयान का किया था विरोध
उन्होंने आगे लिखा कि, मुख्यमंत्री जी को ऐसे चाटुकारों को तुरंत हटा देना चाहिए क्योंकि कल को ये फ़्रेंच भाषा में कुछ लिखवाकर छाप देंगे तो माननीय को सच में फ़्रेंच सीखने के लिए कहीं फ़्रांस न जाना पड़ जाए।
इससे पहले उन्होंने एक और पोस्ट एक्स पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, सिवाय निम्नांकित के भाजपा राज में सब ठीक है: मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर, उसके विरोधाभासी आँकड़ों से देश में भाजपा सरकार के 33 लाख करोड़ के घपले-घोटाले की पोल खुल गयी। निवेशकों के 19 लाख करोड़ भस्म हो गये। रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ गयी। देश के सर्व प्रधान संसदीय क्षेत्र ‘वाराणसी’ में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ।
इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, कानपुर में अफ़वाह फैलाकर शांति भंग करने के मामले में भाजपाई और उनके संगी-साथियों पर एफ़आइआर हुई। उप्र में एक नौकरशाह के सत्ता की छत्रछाया में अकूत धन-सम्पत्ति कमाने की ख़बर सरेआम हो गयी। स्वास्थ्य-चिकित्सा सेवाएं ठप्प हैं। पुरानी पेंशन की माँग सुननेवाला कोई नहीं है। जातिगत जनगणना की चर्चा तक नहीं हो रही है। संविधान और आरक्षण को पिछले दरवाज़े से ख़त्म किया जा रहा है। प्रदेश में सत्ताधारियों के संरक्षण में पनप रहे नये माफ़ियाओं का रोना पुलिस प्रमुख ख़ुद रो रहे हैं।
सपा अध्यक्ष ने आगे लिखा, किसानों की लागत नहीं निकल रही है। छुट्टा पशुओं से खेती बचानेवाले सिर्फ़ काग़ज़ों में तैनात हैं। यूपी सरकार बेरोज़गारी, बेकारी, भुखमरी, हिरासत में हत्या का रिकॉर्ड बना रही है। महंगाई आसमान छू रही है और अमन-चैन सौहार्द पाताल में है। पीडीए पर अत्याचार रोकनेवाला कोई नहीं है। कोई मुख्य किसी प्रमुख से मिलने गया पर…
पढ़ें :- ‘गरीबों मुसलमानों के लिए है वक्फ कानून, अमीर कर रहे विरोध…’ यूपी के मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान
Read More at hindi.pardaphash.com