pm modi Navkar Mahamantra chant jain mantr took 9 resolutions at Vigyan bhawan delhi

Navakar Mahamantra Divas: नवकार महामंत्र दिवस आध्यात्मिक सद्भाव और नैतिक चेतना का उत्सव है. इस दिन जैन धर्म के पूजनीय और सार्वभौमिक मंत्र ‘नवकार महामंत्र’ का सामूहिक जाप किया जाता है, जिससे कि लोगों को एकता में जोड़ने का प्रयास किया जा सके.

नवकार महामंत्र क्या है?

जैन साधक जिस मंत्र का जाप करते हैं, उसे नवकार महामंत्र कहते हैं, जोकि जैन धर्म का पवित्र और महत्वपूर्ण मंत्र है. इसे ‘णमोकार मंत्र’ या ‘णमकार मंत्र’ भी कहते हैं. नवकार महामंत्र किसी देवी-देवता की अराधना से न होकर पांच महान आत्माओं (अरिहन्तों, सिद्धों, आचार्यों, उपाध्यायों और साधुओं) को प्रणाम करता है, जोकि मोक्ष प्राप्त कर चुके हैं और मोक्ष की ओर अग्रसर करते हैं. इस मंत्र में 58 मात्राएं, 35 अक्षर, 34 स्वर, 30 व्यंजन और 5 पद होते हैं. जैन मुनियों के अनुसार, नवकार महामंत्र का का सर्व प्रथम लिपिबद्ध उल्लेख षटखंडागम ग्रंथ में मंगलाचरण के रूप में मिलता है, जिसके रचियता आचार्य पुष्पदंत भूतबली हैं.

नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में शामि हुए पीएम मोदी

आज बुधवार 9 अप्रैल 2025 को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर भाग लिया और कार्यक्रम के दौरान नवकार महामंत्र का जाप भी किया. उन्होंने इस मंत्र के कई लाभ गिनाते हुए कहा कि, विकसित भारत यानी विकास भी विरासत भी. साथ ही पीएम मोदी ने 9 संकल्पों की बात भी की. पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में लोगों को संबोधित करते हुए नवकार महामंत्र के लाभ के साथ 9 संकल्पों की भी बात की, जोकि इस प्रकार है.

प्रधानमंत्री ने लिए 9 संकल्प

  • पहला संकल्प- पानी बचाने का.
  • दूसरा संकल्प- एक पेड़ मां के नाम.
  • तीसरा संकल्प- साफ-सफाई का.
  • चौथा संकल्प- वोकल पर लोकल का.
  • पांचवा संकल्प-देश-दर्शन का.
  • छठा संकल्प-नेचरल फार्मिंग को अपनाने का संकल्प.
  • सातवां संकल्प-खेलती लाइफस्टाइल को खानपान में अपनाना.
  • आठवां संकल्प- योग और खेल को जीवन में शामिल करने का.
  • नौवां संकल्प- गरीबों की मदद करने का.

ये भी पढ़ें: शनि की साढ़ेसाती शुरू: इन 3 राशियों की किस्मत बदलने वाली है या तबाह हो जाएगी?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com