Farah Khan cook Dilip owns a bungalow in Bihar he demands a BMW shoot with Shah Rukh Khan

Farah Khan Cook: फराह खान यूट्यूब पर कुकिंग व्लॉग बनाती हैं. इन वीडियोज के चलते फराह खान के कुक दिलीप भी चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में फराह खान करण वाही के घर गई थीं. करण पटेल भी इस दौरान साथ थे. उन्होंने साथ में मिलकर आटे का हलवा बनाया था. इस दौरान फराह खान ने बताया कि दिलीप शाहरुख खान के साथ शूट करने वाला है और दिलीप के पास बंगला भी है.

शाहरुख खान संग शूट करेंगे दिलीप

वीडियो में फराह ने बताया कि दिलीप शाहरुख खान के साथ शूट करने वाले हैं. वो एड शूट करने वाले हैं. इसके बाद दिलीप फराह से गाड़ी की डिमांड करते हैं. दिलीप कहते हैं, ‘फराह मैम गाड़ी खरीदकर दे दो. अभी तो BMW में घूम रहा हूं. उससे बड़ा वाला लूंगा.’ ये सुनकर फराह शॉक्ड हो जाती हैं और कहती हैं कि मैंने मॉन्स्टर क्रिएट किया है. फिर दिलीप कहता है, ‘मैं अपना BMW जो है वो कौनसा मॉडल है. मैं उसमें घूमता हूं न जब आप आराम करते हो.’ 

फिर फराह बोलती हैं तुझे वो खरीदनी है. तो दिलीप कहते हैं नहीं वो नहीं आप नईं देंगे न. फिर फराह कहती हैं, ‘ये सेकंड हैंड में नहीं बैठता. मैं इसके नया खरीदकर दूंगी. BMC बस मैं जाएगा, वो खरीदकर दे दूं. ट्रेन भी खरीद सकती हूं.’

दिलीप के पास है बंगला

इसी व्लॉग में करण वाही बताते हैं कि करण पटेल बंगले में रहते हैं. फराह खान तुरंत कहती हैं, ‘दिलीप के पास बिहार में तीन मंजिल का बंगला है. इसमें 6 बेडरूम हैं.’ फिर दिलीप कहते हैं कि वहां मेरे दो बेटे और पत्नी और पेरेंट्स रहते हैं और वो फराह खान के साथ मुंबई में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Dipika Kakar First Marriage: शोएब इब्राहिम की वजह से टूटी थी दीपिका कक्कड़ की पहली शादी? जानें सच्चाई

Read More at www.abplive.com