भूकंप से फिर कांप गई धरती! 2 देशों में आया 5.4 और 5.8 की तीव्रता वाला Earthquake

भूकंप और इसके झटके लगातार धरती को दहला रहे हैं। इसलिए दुनियाभर के कई देशों में लोग भूकंप से तबाही की दहशत में जी रहे हैं। एक बार फिर भूकंप आया है और झटके लगे हैं। जापान और इंडोनेशिया की धरती को फिर भूकंप ने हिलाया है। जापान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पर 5.4 रही, जिससे जापान का ओकिनावा शहर दहल गया। इस भूकंप का केंद्र योनागुनी से 48 किलोमीटर दूर धरती के नीचे 124 किलोमीटर की गहराई में मिला।

हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है और न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि जापान की सरकार पहले ही रिपोर्ट जारी कर चुकी है कि जापान में प्रचंड भूकंप आएगा। इससे भीषण तबाही मचेगी, करीब 3 लाख लोग मारे जाएंगे और एक बार फिर सुनामी आएगी। जापान की सरकार ने देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है और एजेंसियों को भी अलर्ट मोड में रखा हुआ है।

—विज्ञापन—

 

इंडोनेशिया में भी फिर से आया भूकंप

दूसरी ओर, भूकंप के झटके इंडोनेशिया में लगे। 5 दिन में दूसरी बार इंडोनेशिया में भूकंप आया है। देश की विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, इंडोनेशिया के पश्चिमी आचे प्रांत में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 रही। पहली सूचना में एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई थी, लेकिन बाद में सही तीव्रता डिटेक्ट हो गई थी। इस भूकंप का केंद्र सिम्यूलु रीजेंसी में सिनाबंग शहर से 62 किमी दूर दक्षिण-पूर्व दिशा में समुद्र तल में 30 किलोमीटर नीच मिला। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ और न ही सुनामी आने का अलर्ट जारी हुआ।

लेकिन लोग डरे हुए हैं, क्योंकि 5 दिन पहले 3 अप्रैल को भी इंडोनेशिया में भूकंप आया था। उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 रही थी। इस भूकंप का केंद्र टरनेट शहर से 161 किलोमीटर दूर धरती के नीचे मिला था। इंडोनेशिया की प्रांतीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी जोपान ए कहते हैं कि इंडोनेशिया एक द्वीप है, जो प्रशांत महासागर में रिंग ऑफ फायर पर बसा है और भूकंप के नजरिए से बेहद संवेदनशील है। इस देश में 127 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, इसलिए यहां टेक्टोनिक गतिविधियां लगातार होती रहती हैं।

 

Current Version

Apr 09, 2025 06:13

Edited By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com