Chandra Gochar 2025: आज 9 अप्रैल का दिन खास है. आज बुधवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.9 अप्रैल को 07:55 मिनट पर चंद्रमा सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. जो 10 अप्रैल को शाम 7.05 मिनट तक रहेंगे.
पंडित सुरेश श्रीमाली जी के अनुसार आज सुबह 09:57 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, गण्ड योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा.
मेष राशि (Aries)-
आज मेष राशि वालों को धन लाभ हो सकता है. आज कार्य करने से क्षमता में वृद्धि होगी. वर्कप्लेस पर अपने टारगेट को पूरा कर पाएंगे. लव लाइफ में लवर को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. बिजनेस में आप विस्तार कर सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वाले आज प्रसन्न रहेंगे. बिजनेसमैन को नए कस्टमर तक पहुंचने में सफल होंगे. साथ ही प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. वर्कप्लेस पर टाइम मैनेजमेंट करें.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वाले आज आर्थिक रुप से मजबूत रहेंगे. जॉब करते हैं तो अपने स्थिति तो मजबूत बनाने की कोशि करें.अपने कंधों को मजबूत कर लें क्योंकि घर के छोटे-छोटे कार्यों की जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती हैं.लगातार मिल रही सफलता के कारण बिजनेसमैन में आपसी प्रतिस्पर्धा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जितना हो सके खुद को प्रतिस्पर्धा की भावना से दूर रखें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वाले आज बजट मैनेजमेंट बनाकर चलें. बिजनेस आप सफलता की ओर ले जाएंगे.वर्कप्लेस पर आपकी बेहतर कार्यशैली को देखते हुए आपको किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिल सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को आज नए प्रोडक्ट से लाभ मिलेगा.गण्ड योग के बनने से पूर्व में नए जॉब के लिए अप्लाई किया था, उसमे आपका सलेक्शन होने की पूरी संभावना है.बिजनेसमैन को लाभ होने की संभावना दिख रही है, आर्थिक स्थिति की लिहाज से दिन अच्छा है.
Vastu Tips: शुरू होने वाली है गर्मी, घर ला रहे मटका तो जान लें रखने की उचित दिशा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com